दिल्ली गैंगरेप मे पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पर टॉर्चर करने के संगीन आरोप लगाए हैं. आरोपियों के वकील ने कहा कि पुलिस हिरासत में भयानक तरीके से 10 दिनों तक टॉर्चर किया गया है.
साकेत कोर्ट में बंद कमरे में सुनवाई के लिए गुरुवार को पांचों आरोपियों को लाया गया था. आरोपियों की तरफ से पहली बार वकील बचाव करते नजर आए.
दिल्ली पुलिस बस ड्राइवर राम सिंह को गैंगरेप में प्रमुख साजिशकर्त्ता मानती है. इन आरोपियों में राम सिंह का भाई मुकेश सिंह भी है. वकील मनोहर लाल शर्मा ने मुकेश सिंह की पुलिस हिरासत में बर्बर तरीके से टॉर्चर करने का आरोप लगाते हुए बचाव किया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से आरोपी को हिरासत में टॉर्चर किया है.
मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि मैंने यह केस इसलिए अपने हाथों में लिया है ताकि न्याय हो सके. मुझे पता है कि लोगों को 10 दिनों तक यातनाएं दी गई हैं. सबूतों में अदला-बदली की गई है ताकि लोगों के गुस्से को शांत किया जा सके.
गौरतलब है कि 16 दिसंबर की रात चलती बस में 23 साल की छात्रा के साथ बर्बर तरीके से गैंगरेप हुआ था. पीड़िता ने 2 हफ्ते तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद सिंगापुर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया. इसे लेकर देश भर में लोगों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया था.