देश की बहादुर बेटी की चिता की आग बेशक ठंडी हो गई होगी लेकिन उसके लिए न्याय की ज्वाला अभी भी धधक रही है. अभी भी लोगों की बड़ी तादाद दिल्ली के जंतर मंतर पर मौजूद हैं.
दिल्ली सहित दूसरे शहरों में आज भी बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरेंगे. रविवार को भी हजारों-लाखों लोगों ने इंसाफ की आवाज बुलंद की.
ऐसा माना जा रहा है कि अब यह मुद्दा सियासी जोर भी पकड़ेगा. दिल्ली के जंतर-मंतर पर जहां आज भारतीय जनता पार्टी की छात्र इकाई ABVP धरना प्रदर्शन करेगा. वहीं दिल्ली बीजेपी के दफ्तर में आज शोकसभा का आयोजन किया गया है. सुषमा स्वराज,अरुण जेटली समेत कई बड़े नेता पीड़ित को श्रद्धांजलि देंगे.
दिल्ली में आज कई महिला संगठनों का भी धरना-प्रदर्शन है. साकेत में PVR से सेलेक्ट सिटी मॉल तक प्रोटेस्ट मार्च का आयोजन किया है.
प्रदर्शनकारियों ने 3 जनवरी को भारत बंद का एलान किया है.
देश की बहादुर बेटी का शरीर पंचतत्व में विलीन हो चुका है लेकिन आज भी दिल्ली के जंतर मंतर पर लोगों का हुजूम है और प्रदर्शन है घटना से बेचैन आम लोगों का. यकीनन नहीं बुझेगी ये लौ जबतक नहीं मिलेगा हिंदुस्तान की हर बेटी को इंसाफ.