scorecardresearch
 

दिल्‍ली गैंगरेप: क्‍या है दिल्‍ली पुलिस की चार्जशीट में!

क्या देश की बहादुर बेटी के गुनहगारों को फांसी की सजा मिल पाएगी? हर किसी की निगाहें दिल्ली पुलिस पर है, जिसने दरिंदों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए कानूनी फंदा तैयार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने गैंगरेप के 5 गुनहगारों के खिलाफ 9 धाराएं लगा कर एक हजार पन्नों की चार्जशीट अदालत में दाखिल कर दी है.

Advertisement
X

क्या देश की बहादुर बेटी के गुनहगारों को फांसी की सजा मिल पाएगी? हर किसी की निगाहें दिल्ली पुलिस पर है, जिसने दरिंदों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए कानूनी फंदा तैयार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने गैंगरेप के 5 गुनहगारों के खिलाफ 9 धाराएं लगा कर एक हजार पन्नों की चार्जशीट अदालत में दाखिल कर दी है.

Advertisement

क्‍या है पुलिस की चार्जशीट में?
चार्जशीट में इस बात का जिक्र है कि जैसे ही लड़की अपने दोस्त के साथ मुनिरका में बस पर चढ़ी और टिकट खरीदा, उसके बाद उसके साथ छेड़खानी शुरू हो गई. तीन आरोपी पैसेंजर सीट पर अलग-अलग बैठे थे, जिसे उन्होंने मुसाफिर समझा. नाबालिक आरोपी ने उसके साथ छेड़खानी शुरू की. लड़की के दोस्त ने इसे रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने हाथापाई शुरू कर दी. लड़की के दोस्त पर विनय नाम के एक आरोपी ने लोहे के रॉड से हमला किया. चार्जशीट में इस बात का जिक्र है कि आरोपियों की मंशा लड़की और उसके दोस्त को मार डालने की थी. उन्हें मरा मान कर ही आरोपियों ने बस से फेंक दिया था.

पीड़‍ित लड़की का बयान होगा अहम
सूत्रों के हवाले से जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक उस लड़की के गुनहगारों को अंजाम तक पहुंचाने में मरने से पहले पुलिस, एसडीएम और ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने दिए लड़की का तीनों बयानों की अहम भूमिका होगी.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक लड़की के बयान का सबसे अहम हिस्सा है कि दरिंदगी में सभी शामिल हैं. सभी को सजा मिलनी चाहिए. अपने बयान में लड़की ने आरोपियों की दरिंदगी का ब्योरा दिया और बताया कि अपने बचाव में कैसे उसने तीन आरोपियों को दांत से काटा था.

पुलिस को मिली सीसीटीवी फुटेज
पुलिस सूत्रों के मुताबिक दो गवाहों ने इस बात को लेकर गवाही दी कि वारदात के बाद किस तरह राम सिंह ने बस को धो पोंछ कर सबूत मिटाने की कोशिश की. पुलिस ने चार्जशीट में इस बात का भी जिक्र किया है कि आरोपियों ने उसके दोस्त से मोबाइल छीन लिया था, जिस पर वारदात के दौरान दो कॉल भी आए. मोबाइल के आधार पर पुलिस ने वारदात के दौरान बस के रूट मैप तैयार कर चार्जशीट में लगाया. सूत्रों के मुताबिक पुलिस के पास शाम साढ़े पांच बजे से लेकर साढ़े आठ बजे तक के उस मॉल की सीसीटीवी फुटेज भी हासिल कर ली है जिस वक्त वो लड़की अपने दोस्त के साथ मौजूद थी.

Advertisement
Advertisement