महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने दिल्ली में 16 दिसंबर की रात लड़की के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घिनौनी वारदात के लिए बिहारी प्रवासियों को जिम्मेदार ठहराया है.
ठाकरे ने बीती रात मुंबई के उपनगरीय इलाके गोरेगांव में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में हुए सामूहिक बलात्कार मामले के बारे में सभी बात कर रहे हैं, लेकिन इस बारे में कोई बात नहीं कर रहा है कि ये लोग (वारदात को अंजाम देने वाले) कहां से आए थे. कोई नहीं पूछ रहा है कि यह किसने किया है.
उन्होंने कहा कि बिहारियों के खिलाफ बोलने को लेकर मेरे खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए, लेकिन इस तथ्य के बारे में कोई बात नहीं कर रहा है कि ये बलात्कारी बिहार से आए थे. पूरा तंत्र ही ध्वस्त हो चुका है.
बीते साल 16 दिसंबर को दिल्ली में चलती बस में 23 साल की लड़की के साथ छह लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म करने के साथ हैवानियत का व्यवहार किया था. करीब एक पखपाड़े तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करने के बाद पीड़ित ने 29 दिसंबर को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में अंतिम सांस ली थी.