दिल्ली पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर रवि गंगवाल और उसके दो साथियों को बीती रात गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले बदमाशों की पुलिस के साथ हाथापाई भी हुई. इस दौरान एक ट्रेनी आईपीएस को चोट लग गई. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक विदेशी पिस्टल और कार बरामद की है.
घटना दिल्ली के अमर कालोनी थाना क्षेत्र की है. देर रात पुलिस टीम इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी. पुलिस को सूचना मिली कि कुख्यात गैंगस्टर रवि गंगवाल गाड़ी में आ रहा है. पुलिस टीम सर्तक हो गई. ट्रेनी आईपीएस रोहित राजबीर की टीम ने इस्कॉन टेम्पल के पास बदमाशों की गाड़ी को रोक लिया. इस दौरान बदमाशों ने भागने की कोशिश भी की.
बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. बदमाशों ने भागने के लिए पुलिस टीम के साथ हाथापाई की और विदेशी पिस्टल से फायर करने की भी कोशिश की. लेकिन पुलिस टीम ने बदमाशों को धर दबोचा. इस दौरान बदमाशों के हमले में ट्रेनी आईपीएस रोहित राजबीर सिंह को चोट भी लगी. रोहित दिल्ली पुलिस के सुपर कॉप रहे राजबीर सिंह के बेटे हैं.
शातिर अपराधी रवि गंगवाल के साथ सूरज और नकुल नामक बदमाश पकड़े गए हैं. जिन्होंने दिल्ली पुलिस की नाक में दम कर रखा था. पुलिस को पूछताछ में पता चला की रवि ने हाल ही में स्कार्पियो गाड़ी खरीदी थी. जिसमें तीनों घूमने के लिए निकले थे. कई थानों की पुलिस को इनकी तलाश थी.
गैंगस्टर रवि पर मर्डर , हत्या के प्रयास सहित लगभग 9 मामले दर्ज हैं. रवि गंगवाल पर 2014 में साउथ दिल्ली में बानो नाम की महिला की हत्या करने का आरोप है. रवि का प्लान था कि जैसे ही उसका दुश्मन दीपक पंडित तिहाड़ से बाहर आएगा, वो उसे सबक सिखाएगा. लेकिन पुलिस को इस बात की भनक लग गई और वह पकड़ा गया.
रवि और उसके साथियों के पास से पुलिस ने एक मंहगी टर्की मेड विदेशी पिस्टल, कार और उसके दोनों साथियों के पास से बटन वाले चाकू बरामद किए हैं. रवि बेहतर शार्प शूटर माना जाता है. अब पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.