scorecardresearch
 

दिल्लीः घर में आई काली बिल्ली, झपटी और कट गई चोटी!

चोटी काटने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. राजस्थान, यूपी, दिल्ली, हरियाणा, समेत कई राज्यों से चोटी काटे जाने की ख़बरें आ रही हैं. बीते सोमवार की देर शाम दिल्ली में एक लड़की की चोटी कट गई, लेकिन इस बार मामला काली बिल्ली से जुड़ा है.

Advertisement
X
चोटी काटे जाने में बिल्ली के शामिल होने का यह पहला मामला है
चोटी काटे जाने में बिल्ली के शामिल होने का यह पहला मामला है

Advertisement

चोटी काटने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. राजस्थान, यूपी, दिल्ली, हरियाणा, समेत कई राज्यों से चोटी काटे जाने की ख़बरें आ रही हैं. बीते सोमवार की देर शाम दिल्ली में एक लड़की की चोटी कट गई, लेकिन इस बार मामला काली बिल्ली से जुड़ा है.

मामला दिल्ली के भारत नगर इलाके का है. 12वीं पास कर चुकी 18 वर्षीय लड़की उस दिन शाम को घर में अकेली थी. बताया जा रहा है कि तभी अचानक उसके घर में एक काली बिल्ली आई. जैसे ही लड़की ने बिल्ली को देखा तो बिल्ली ने लड़की पर झपट्टा मार दिया.

पीड़िता के मुताबिक उसकी चीख निकल गई और आंखों के सामने अंधेरा छा गया. जब लड़की को होश आया तो फर्श पर उसकी कटी हुई चोटी पड़ी थी. घटना के बाद लड़की के घर के बाहर लोगों का हुजूम लग गया. पुलिस को इस बात की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस शुरुआती जांच पड़ताल करके लौट गई.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित लड़की ने किसी भी तरह की कंप्लेंट, मेडिकल या जांच कराने से इनकार कर दिया. बता दें कि दिल्ली में चोटी कटने का ये पहला मामला नहीं है, लोगों के मन में चोटी काटने वाले भूत का खौफ बढ़ता जा रहा है. यहां तक कि लोग इससे बचने के लिए तंत्र मंत्र की मदद भी ले रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement