दिल्ली के भाग्य विहार इलाके से पुलिस ने एक युवती की नग्न लाश बरामद की है. सुबह स्कूल जाते बच्चों ने लाश को वहां पड़े देखा. तब इस बात की जानकारी पुलिस और इलाके के लोगों को लगी. लड़की भाग्य विहार की ही रहने वाली थी.
पुलिस ने बताया कि राजधानी के थाना अमन विहार क्षेत्र की भाग्य विहार कॉलोनी में रहने वाली 23 वर्षीय यह युवती एक एनजीओ में काम करती थी. गुरुवार को यह लड़की काम के लिए घर से निकली थी. मगर शाम को घर नहीं पहुंची थी.
शुक्रवार की सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों ने युवती की लाश एक प्लॉट में पड़ी हुई देखी. तब इलाके के लोगों को इस बात का पता चला. और पुलिस को ख़बर की गई. परिजनों ने लाश की पहचान कर ली. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस को आशंका है कि लाश का नग्न अवस्था में मिलना रेप की तरफ इशारा करता है. साथ ही पुलिस इस मामले को ऑनर किलिंग जैसी घटनाओं से जोड़कर भी देख रही है. मगर हत्या की वजह अभी साफ नहीं है. पुलिस अब इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में लगी है. फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.