scorecardresearch
 

दिल्लीः खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ सरकार ने छेड़ा अभियान

खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ दिल्ली सरकार की सख्ती जारी है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसके खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. आबकारी विभाग ने इस मामले में अभी तक 210 लोगों को हिरासत में लिया है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ दिल्ली सरकार की सख्ती जारी है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसके खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. आबकारी विभाग ने इस मामले में अभी तक 210 लोगों को हिरासत में लिया है.

आबकारी विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया खुद इस अभियान की अगुवाई कर रहे हैं. यह अभियान पिछले 6 दिनों से चल रहा है. अधिकारियों की माने तो खुले में शराब पीने के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली के बाहरी क्षेत्रों से सामने आ रहे हैं.

गौरतलब है खुले में शराब पीने वालों को चेतावनी देते हुए डिप्टी सीएम कह चुके हैं कि दिल्ली में अब कोई भी खुले में शराब नहीं पी सकेगा. उन्होंने खुले में शराब पीना आबकारी नियमों के विरुद्ध बताया. डिप्टी सीएम सिसोदिया की माने तो आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज किया जाएगा.

Advertisement

बता दें कि रेडियो और अखबारों में विज्ञापन देकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है. मनीष सिसोदिया का कहना है कि सरकार ने नियम को मजबूती से लागू किया है. नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ दिल्ली आबकारी अधिनियम की धारा-40 के तहत कार्रवाई की जा रही है.

गौरतलब है कि आबकारी विभाग द्वारा पकड़े गए लोगों को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया जाता है. इस मामले में केजरीवाल सरकार ने हाई कोर्ट को चिट्ठी लिखकर मोबाइल मजिस्ट्रेट मुहैया करवाने की भी अपील की थी.

Advertisement
Advertisement