scorecardresearch
 

दिल्ली: प्रेमिका से झपटमारी का विरोध करने पर प्रेमी की हत्या

3-4 बदमाशों ने लड़की का मोबाइल और पर्स छीनने की कोशिश की. प्रेमिका के साथ झपटमारी होता देख प्रेमी युवक ने विरोध किया तो झपटमारों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया.

Advertisement
X
झपटमारों ने सरेआम की युवक की हत्या
झपटमारों ने सरेआम की युवक की हत्या

Advertisement

राजधानी दिल्ली में बेखौफ बदमाशों ने एक युवक की सरेआम हत्या कर दी, वह भी महज उसकी प्रेमिका का मोबाइल छीनने का विरोध करने पर. मौके पर पहुंची पुलिस ने इस बाबत हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और कातिल छपटमारों की भी तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि साऊथ ईस्ट दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में एक पार्क में एक प्रेमी युगल घूम रहा था. तभी 3-4 बदमाश उनके पास पहुंचे और लड़की का मोबाइल और पर्स छीनने की कोशिश की. प्रेमिका के साथ झपटमारी होता देख प्रेमी युवक ने विरोध किया तो झपटमारों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया.

प्रेमी युवक की छाती में चाकू का गहरा वार लगा और वह वहीं गिर पड़ा. जबकि झपटमार सारा सामान लेकर फरार हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल अवस्था में नरेश को नजदीक के बत्रा अस्पताल पहुंचाया, लेकिन जब तक वे अस्पताल पहुंचे प्रेमी युवक की मौत हो चुकी थी.

Advertisement

वारदात शनिवार को देर शाम घटी. पुलिस ने मृत प्रेमी युवक की पहचान नरेश के रूप में की है. पुलिस ने बताया कि उसकी प्रेमिका तुगलकाबाद की रहने वाली है. दोनों गोविंदपुरी में डीडीए पार्क में मिलने आए हुए थे. घटना के बाद पार्क में हड़कंप मच गया और भय का माहौल बन गया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने इस बाबत हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और कातिल झपटमारों की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन इस वारदात से राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल तो उठा ही रहा है, साथ ही यह बात भी साबित हो गई कि झपटमारों में पुलिस का ज़रा भी खौफ नहीं है.

Advertisement
Advertisement