दिल्ली के गोविन्दपुरी इलाके में एक शख्स ने फैक्ट्री मालिक के 18 साल के बेटे की कैंची घोंपकर हत्या कर दी. यहां पर मास्क की कीमत को लेकर झगड़ा हुआ था. दरअसल, मृतक शख्स के पिता की मास्क बनाने की फैक्ट्री है, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अभी मास्क की ज्यादा मांग है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक मृतक सलमान के पिता मास्क बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं. वहीं अफसर नाम का शख्स भी मास्क बनाता है. सलमान के पिता कुछ दिन से ठेके पर मास्क की सप्लाई कर रहे थे. अफसर नाम का एक शख्स कम कीमत में मास्क बनाकर सप्लाई करने लगा और सलमान के पिता का सारा काम ले लिया.
सलमान के गले पर कैंची से हमला
इसी मामले को सुलझाने के लिए जब सलमान और उसके पिता अफसर के पास गए तो उनकी कहासुनी हो गई. इस दौरान बात इतनी बढ़ गई कि अफसर ने सलमान के गले पर कैंची से हमला बोल दिया और उसके गले पर 4-5 बार कैंची घोंप दी, और उसको फैक्ट्री में बाहर से बंद करके वहां से भाग गया.
कैंची घोंपकर फैक्ट्री में बंद किया
सलमान के पिता अंदर से मदद के लिए चिल्लाते रहे, उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने दरवाजा तोड़कर सलमान को बाहर निकाला और उसे तुरंत नजदीक के मजीदिया हॉस्पिटल ले गए, लेकिन ज्यादा खून बह जाने की वजह से सलमान को बचाया नहीं जा सका. घटना के बाद सलमान के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया
फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अख्तर और अफसर सहित कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.