दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 28 अप्रैल को जिस शख्स की शादी होनी थी, उसकी हत्या कर दी गई. घटना फरीदाबाद के राजीव कॉलोनी की है. इस हत्या के पीछे एक महीने पहले हुई मामूली कहासुनी बताई जा रही है. 28 अप्रैल को मृतक शख्स के सिर पर सेहरा सजना था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृतक युवक का नाम हरिओम था. मंगलवार को वह अपनी दुकान पर शाम करीब 6 बजे तक बैठा था. इस बीच बाइक बाइकसवार एक नकाबपोश दुकान पर आया और हरिओम को गोली मारकर फरार हो गया. गोली हरिओम के सिर में लगी थी. आनन-फानन में उसे बल्ल्भगढ़ के सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. मृतक के पिता की मानें तो उनके बेटे की 26 अप्रैल को सगाई थी और 28 अप्रैल को शादी होनी थी. उन्होंने बताया कि होली के दिन हरिओम की आरोपी से किसी बात को लेकर बहस हुई थी. जिसके बाद उसने शादी से पहले हरिओम को जान से मारने की धमकी दी थी.
फेसबुक के जरिए दोस्ती कर करते थे ठगी, 2 गिरफ्तार
साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की टीम ने ऑनलाइन चीटिंग करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. इस गैंग के दो शातिरों को पुलिस ने अरेस्ट किया है. बताया जा रहा है उनमें से एक नाइजीरियन मूल का नागरिक है. इनके पास से 27 डेबिट कार्ड, 6 मोबाइल, 14 पैन कार्ड, चार वोटर कार्ड, 11 आधार कार्ड, 11 चेक बुक, 14 पासबुक, 1 लाख 45 हजार कैश, स्कूटी और दूसरे कई डॉक्यूमेंट बरामद किए गए हैं. गौरतलब है जिस बैंक अकाउंट से यह लोग ठगी कर रहे थे, उसमें तीन करोड़ 21 लाख से ज्यादा की रकम की ट्रांजेक्शन करने की बात सामने आई है. साथ ही 25 लाख बैलेंस भी अकाउंट में मिले, जिसे सीज कर दिया गया है.
स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार की टीम ने ऑनलाइन ठगी के मामले में माजिद सलमानी और नेलसन उर्फ कैन को गिरफ्तार किया है. माजिद सलमानी दिल्ली के जामिया नगर स्थित बाटला हाउस इलाके का रहने वाला है. जबकि नेलसन नाइजीरिया मूल का नागरिक है. स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार की टीम ने छानबीन के बाद सरिता विहार इलाके में ट्रैप लगाकर इन दोनों को गिरफ्तार किया. तफ्तीश के बाद पता चला यह लोग फेसबुक के जरिए लोगों से संपर्क में आते थे और उनसे ऑनलाइन ठगी करके पैसा अपने अकाउंट पर मंगवाते थे.
एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर लूटने की कोशिश
गुरुग्राम के सोहना चुंगी में एसबीआई के एटीएम से लाखों के लूट की कोशिश करने का मामला सामने आया है. लुटेरे सोहना चुंगी के पास एटीएम को गैस कटर से काटकर लूट की वारदात को अंजाम देना चाहते थे. अप्रैल में इस तरह की ये तीसरी वारदात है. बुधवार नकाबपोश लुटेरों ने सोहना के एसबीआई के एटीएम को अपना निशाना बनाया. हालांकि वे लूट की वारदात को अंजाम नहीं दे पाए.एसबीआई के एटीएम में कोई गार्ड तैनात नहीं था, बदमाश एटीएम मशीन को गैस कटर से काट रहे थे तभी पुलिस के आने की आंशका में वहां से भाग गए. एक के बाद एक यह तीसरी वारदात को अंजाम दे रहे बदमाशों ने पुलिस की नाक में भी दम किया हुआ है. इस पहले एक वारदात में बदमाशों ने 18 लाख और दूसरे में 12 लाख रुपए लूटे थे.