scorecardresearch
 

विदेशी महिला से गैंगरेप: HC ने कहा- माफी के लायक नहीं दोषी, होगी उम्रकैद

हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि किसी हाल में दोषियों पर दया नहीं की जा सकती, क्योंकि उनका कृत्य किसी भी हाल में माफी के काबिल नहीं है. उन्होंने न सिर्फ विदेशी महिला का बलात्कार किया, बल्कि पूरे देश का सिर भी शर्म से झुका दिया.

Advertisement
X
विदेशी महिला से गैंगरेप के 5 दोषियों को होगी उम्रकैद
विदेशी महिला से गैंगरेप के 5 दोषियों को होगी उम्रकैद

Advertisement

दिल्ली में 2014 में एक विदेशी युवती से गैंगरेप के मामले में हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाते हुए सभी 5 आरोपियों को दोषी करार दिया है और उनकी उम्रकैद की सजा को बरकरार रखा है.

हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि किसी हाल में दोषियों पर दया नहीं की जा सकती, क्योंकि उनका कृत्य किसी भी हाल में माफी के काबिल नहीं है. उन्होंने न सिर्फ विदेशी महिला का बलात्कार किया, बल्कि पूरे देश का सिर भी शर्म से झुका दिया. उनका अपराध माफ़ी या सज़ा कम किए जाने के लायक नहीं है, लिहाज़ा सभी की उम्रकैद की सज़ा को बरकरार रखते हुए कोर्ट उनकी अपील को खारिज़ करता है.

इस मामले में इससे पहले दिल्ली तीस हज़ारी कोर्ट ने 2016 में पांचों को उम्रकैद की सज़ा सुनाई थी. उसके बाद दोषियों ने हाइकोर्ट में निचली अदालत के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की थी.

Advertisement

लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को दोषियों की सजा बरकरार रखते हुए उनकी अपील ख़ारिज कर दी है. बता दें कि 2014 में भारत घूमने आईं 51 वर्षीय विदेशी महिला के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास गैंगरेप की शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया था.

राजधानी में सरेआम हुई इस घटना के बाद दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर तो सवाल उठे ही थे, साथ ही यह भी सवाल उठा था कि विदेश से भारत आने वाली अकेली महिला टूरिस्ट कितनी सुरक्षित हैं.

कोर्ट को दिए अपने बयान में पीड़ित महिला ने कोर्ट को यहां तक बताया था कि गैंगरेप से बचने के लिए उसने यहां तक कह दिया था कि उसे एड्स है, इसके बावजूद पांचों ने बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया.

Advertisement
Advertisement