दिल्ली में ऑनर किलिंग का एक दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां बाइक सवार दो लोगों ने कैब में जा रहे एक लड़का और लड़की पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान लड़के की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. हमलावरों ने लड़की के सीने पर एक के बाद एक चाकू से 9 वार किए. लड़की को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह सनसनीखेज वारदात पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके की है. शुक्रवार की शाम करीब 5:15 मिनट पर पूरा इलाका भीड़ से गुलजार था. लोग नहर के पास से अपने घरों की तरफ जा रहे थे. तभी एक कैब के सामने दो युवकों ने बाइक लगा दी. उन्होंने कैब में सवार युवक और युवती पर चाकू से हमला बोल दिया.
दोनों हमलावरों के सिर पर इतनी वहशत सवार थी कि उन्होंने चाकू से गोदकर लड़के को वहीं मौत की नींद सुला दिया और लड़की के सीने पर एक के बाद एक 9 वार किए, जिससे लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. तभी वहीं पास में खड़े एक हेड कॉन्स्टेबल ने बहादुरी दिखाते हुए मौके पर जाकर दोनों हमलावरों को धर दबोचा और पुलिस फोर्स बुला ली.
आरोपियों की पहचान रिंकू और शंकर के रूप में हुई. आरोपी शंकर पीड़ित लड़की का भाई है और रिंकू उसका मामा है. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि मामला ऑनर किलिंग है. मृतक की पहचान 35 वर्षीय दिनेश के रूप में हुई है. दिनेश पूर्वी दिल्ली की रहने वाली 23 साल की लड़की से प्यार करता था. कुछ दिन पहले वह लड़की को भगा कर ले गया था.
मृतक दिनेश पहले से शादीशुदा था और उसके तीन बच्चे थे. लड़की के घरवालों का आरोप है कि दिनेश ने लड़की को बहला-फुसला कर अपने जाल में फंसाया और लड़की घर में मौजूद जेवरात लेकर उसके साथ भाग गई. जबकि अगले महीने ही लड़की की शादी थी. इस संबंध में दिल्ली के पांडव नगर थाने में मामला दर्ज था.
लड़की के भाग जाने से घरवाले परेशान थे. अपनी इज्जत को लेकर वे चिंता में डूबे थे. गुस्से में वे लगातार दिनेश और लड़की को तलाश कर रहे थे. इसी दौरान शुक्रवार की शाम उन्हें ख़बर मिली कि दिनेश और उनकी लड़की कैब में सवार होकर न्यू अशोक नगर से गुजर रहे हैं.
तभी लड़की का भाई शंकर और मामा रिंकू बाइक से वहां पहुंच गए और कैब से बाहर निकालकर दिनेश और लड़की पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान लोग तमाशबीन बने रहे. किसी ने उन्हें रोकने की हिम्मत नहीं की. घायल लड़की को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
दिनेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. हॉरर किलिंग कि इस वारदात ने दिल्ली में कानून व्यवस्था पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.