scorecardresearch
 

पीड़ित ही निकला आरोपी, खुद पर गोली चलवाकर पुलिस को किया गुमराह

दिल्ली में हत्या के प्रयास के एक मुकदमें की तफ्तीश में जुटी दिल्ली पुलिस उस वक्त हैरान रह गई, जब पुलिस को पता चला कि पीड़ित ही दरअसल इस केस में आरोपी भी है. यह वारदात बीते मंगलवार की शाम की है.

Advertisement
X
पुलिस ने साजिश रचने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने साजिश रचने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement

दिल्ली में हत्या के प्रयास के एक मुकदमे की तफ्तीश में जुटी दिल्ली पुलिस उस वक्त हैरान रह गई, जब पुलिस को पता चला कि पीड़ित ही दरअसल इस केस में आरोपी भी है. यह वारदात बीते मंगलवार की शाम की है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल से पुलिस के पास फोन गया कि एक शख्स अस्पताल में दाखिल हुआ है, जिसको दो गोली लगी हैं. पुलिस की टीम फौरन अस्पताल पहुंच गई. वहां पुलिस ने देखा कि रोहित नाम का शख्स अस्पताल में भर्ती है, जिसके हाथ और पैर में गोली लगी थी.

रोहित ने पुलिस को बताया कि विनोद और योगेश नामक दो लोगों ने उस पर हमला किया है. रोहित ने पुलिस से कहा कि दोनों ने उसे जान से मारने के इरादे से उस पर गोली चलाई है. रोहित को अस्पताल में उसके दो साथी लेकर पहुंचे थे. पुलिस ने जब केस की तफ्तीश शुरु की तो उसे रोहित और उसके दोस्तों के बयान में अंतर नजर आया.

Advertisement

वहीं विनोद और योगेश की लोकेशन भी एक साथ नहीं मिल रही थी. पुलिस ने जब रोहित के बारे में पता किया तो पता चला कि रोहित अपहरण के एक मामले में जेल में बंद था और अभी हफ्ते भर पहले ही वह परोल पर जेल से बाहर आया है.

इसके बाद पुलिस ने रोहित के दोस्तों से सख्ती से पूछताछ की तो उन सबने पुलिस के सामने कई खुलासे कर दिए. रोहित के दोस्त ने पुलिस को बताया कि रोहित का विनोद और योगेश के साथ पैसों का लेनदेन है, इसी वजह से रोहित ने दोनों को फंसाने के लिए खुद पर गोली चलवा ली और पुलिस में झूठा केस दर्ज करवा दिया.

इस खुलासे के बाद नंद नगरी पुलिस ने रोहित और उसके साथियों के खिलाफ ही केस दर्ज कर लिया. पुलिस ने उनके पास से वो पिस्टल भी बरामद कर ली. जिससे रोहित ने खुद पर गोली चलाई थी. अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisement
Advertisement