scorecardresearch
 

अवैध संबंध में बाधा बन रही थी महबूबा की मासूम बेटी, बेरहमी से किया कत्ल

दिल्ली में एक शख्स ने अवैध संबंधों के बीच बाधा बन रही एक चार साल की मासूम बच्ची को मौत के घाट उतार दिया. मृतक बच्ची आरोपी की महबूबा की बेटी थी. जिसे पहले उसने अगवा किया और बाद में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी युवक सोनू को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने आरोपी युवक सोनू को गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement

दिल्ली में एक शख्स ने अवैध संबंधों के बीच बाधा बन रही एक चार साल की मासूम बच्ची को मौत के घाट उतार दिया. मृतक बच्ची आरोपी की महबूबा की बेटी थी. जिसे पहले उसने अगवा किया और बाद में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

हत्या की यह सनसनीखेज वारदात पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके की है. जहां सोनू नामक एक युवक का शादीशुदा महिला के साथ प्रेम प्रसंग था. वह उस महिला को भगा कर ले जाना चाहता था. लेकिन महिला की 4 वर्षीय बेटी उसके रास्ते में बाधा बन रही थी. जिसके चलते उसने बच्ची को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली.

बीते दिन आरोपी सोनू की महबूबा कहीं काम से गई थी. उसकी बेटी वहीं खेल रही थी. तभी आरोपी सोनू वहां पहुंचा और टॉफ़ी दिलाने के बहाने 4 साल की उस मासूम को अपने साथ ले गया. इसके बाद एक सुनसान कमरे में ले जाकर उसने बच्ची का गला घोंट दिया.

Advertisement

जब बच्ची की मां शाम को जब घर पहुंची तो बच्ची घर में नज़र नहीं आई. उसने आसपास के घरों में बेटी की तलाश शुरू की, मगर बच्ची कहीं नहीं मिली. खुद आरोपी सोनू भी महिला के साथ बच्ची को ढूंढ़ने की कोशिश करता रहा. इस दौरान पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस भी बच्ची को तलाशने लगी.

तभी पास की एक बिल्डिंग में निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने वहां एक कमरे में बच्ची की लाश देखी. फौरन पुलिस को ख़बर की गई. बच्ची की पहचान होने के बाद पुलिस ने बच्ची के पास पड़ोस में रहने वालों से पूछताछ शुरु की. इसी दौरान मकान मालिक से ने पुलिस को बताया कि सोनू नामक शख्स का इस घर में काफी आना जाना था.

लिहाजा पुलिस ने सोनू से कड़ी पूछताछ की तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ. सोनू ने पुलिस को बताया कि उसी ने बच्ची का कत्ल किया है. दरअसल, सोनू और बच्ची के मां के बीच अवैध संबंध थे. सोनू अपनी महबूबा को भगा ले जाना चाहता था.

मगर महिला की 4 वर्षीय बेटी उनके बीच बाधा बन रही थी. लिहाजा उसने महबूबा की बेटी का कत्ल कर दिया. पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बच्ची को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement