scorecardresearch
 

दिल्लीः नशे और रफ्तार ने हाइवे पर ले ली एक युवक की जान

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर नशे और रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब एनएच-1 हाईवे पर एक होंडा सिटी कार सड़क के किनारे खाईनुमा खड्डे में जा गिरी. कार से चालक का शव भी बरामद हुआ है. पुलिस ने बामुश्किल शव को कार से बाहर निकाला. जबकि कार में सवार एक अन्य शख्स की तलाश जारी है.

Advertisement
X
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

Advertisement

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर नशे और रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब एनएच-1 हाईवे पर एक होंडा सिटी कार सड़क के किनारे खाईनुमा खड्डे में जा गिरी. कार से चालक का शव भी बरामद हुआ है. पुलिस ने बामुश्किल शव को कार से बाहर निकाला. जबकि कार में सवार एक अन्य शख्स की तलाश जारी है.

यह घटना दिल्ली के अलीपुर थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार होने वाली होंडा सिटी कार में कुल 2 लोग सवार बताये जा रहे हैं, जो साउथ दिल्ली के रहने वाले थे. जिसमें से कार चालक एक पार्किंग का ठेकेदार बताया जा रहा है. उसी का शव पुलिस ने कार से बरामद किया है.

जबकि कार में सवार एक अन्य शख्स अभी लापता है. उसकी तलाश जारी है. कार की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार हादसे के बाद मेन हाईवे से नीचे खाईनुमा खड्डे में जा गिरी. कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे के वक्त कार सिंघु बॉर्डर से मुकरबा चौक की तरफ जा रही थी.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक ललित नामक युवक टिकरी में अपने रिश्तेदारों के यहां आया था, जहां से वह अपने घर साउथ दिल्ली जा रहा था. तभी टिकरी के पास ही ललित की गाड़ी का एक्सिडेंट् हो गया. रिश्तेदारों की मानें तो ललित ने काफ़ी शराब पी रखी थी. रिश्तेदारों ने उसे घर जाने के लिए मना भी किया था लेकिन ललित नहीं माना. इस हादसे में ललित की मौके पर मौत हो गई.

उसके साथ कार में एक शख्स और मौजूद था. जिसका कुछ पता नहीं है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. सूचना मिलने के बाद अलीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. फ़ायरब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन कर शव को कार से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement
Advertisement