दिल्ली के जाफराबाद इलाके में एक युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, गुरुवार सुबह 30 साल के युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या की गई. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
एक दिन पहले संगम विहार इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मंगलवार देर रात हुई इस वारदात में मरने वाले युवक का नाम निशांत है. पुलिस के मुताबिक, घर के बाहर खड़े निशांत को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी. इसके बाद बदमाश फरार हो गए. मौके पर ही निशांत की मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह वारदात संगम विहार के एल ब्लॉक में हुई. तिगड़ी थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. निशांत शर्मा की हत्या उसी के घर के बाहर अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने की. फायरिंग के बाद इलाके में हंगामा हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को नजदीक के बत्रा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.