पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात बदमाश सलीम को गिरफ्तार किया. मंगलवार तड़के हुए इस एनकाउंटर में सलीम ने पुलिस पर फायरिंग की. बुलेट प्रूफ जैकेट होने की वजह से पुलिसकर्मी की जान बच गई. वहीं, जवाबी फायरिंग में सलीम के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
डीसीपी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि चेन स्नैचिंग के मामले में संदीप नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया गया था. उसने पूछताछ में अपने साथी सलीम के नाम का खुलासा किया. गुप्त सूचना मिली थी कि सुबह करीब 4 बजे सलीम जगतपुरी थाना इलाके स्थित कड़कड़ी मोड़ पर पहुंचने वाला है.
इस जानकारी के बाद कड़कड़ी मोड़ के आसपास पुलिस टीम पहुंची. इस दौरान सलीम स्कूटी से वहां जैसे ही आया, पुलिस टीम ने उसे रोकने की कोशिश की. इस पर सलीम ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
सलीम की गोली बुलेटप्रूफ जैकेट पहने पुलिसकर्मी को लगी. जिसके बाद टीम के दूसरे सदस्यों ने सलीम पर जवाबी फायरिंग की और सलीम को पैर में गोली लगी. गोली लगने के बाद सलीम फरार होने में कामयाब नहीं हो सका और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
इसके बाद घायल सलीम को अस्पताल में दाखिल कराया गया. सलीम के खिलाफ हत्या, लूट, स्नैचिंग के 30 से ज़्यादा केस दर्ज हैं. उसके पास से चोरी की स्कूटी और पिस्टल भी बरामद हुआ है.