दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे किन्नर को गिरफ्तार किया है, जो सड़क पर काम करने वाले लोगों को अपना निशाना बनाता था. आरोपी किन्नर आम लोगों को बहला फुसला कर अपने साथ ले जाता था और उनका प्राइवेट पार्ट काटकर उन्हें नपुंसक बना देता था.
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में आरोपी किन्नर को बिजली बाई के नाम से जाना जाता है. हाल ही में आरोपी किन्नर ने खजूरी खास इलाके में रहने वाले एक युवक को अपना निशाना बनाया था. उसने पहले युवक को अपने झांसे में फंसाया और अपने साथ ले गया. और फिर मौका पाकर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया.
बमुश्किल युवक की जान बची. उसने पुलिस को इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. उसी के बाद से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच आरोपी किन्नर को तलाश कर रही थी. पुलिस की मानें तो आरोपी बिजली बाई किन्नरों की तादाद बढ़ाने के लिए आम लोगों को नपुंसक बनाता था.
क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि आरोपी किन्नर बिजली बाई से लगातार पूछताछ की जा रही है. क्राइम ब्रांच को आशंका है कि किन्नर बिजली बाई कई लोगों को नपुंसक बना चुका है.
पुलिस को छानबीन में पता चला कि आरोपी बिजली के खिलाफ पहले से 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं. बहरहाल, दिल्ली क्राइम ब्रांच अब बिजली बाई के साथ-साथ दूसरे किन्नरों की छानबीन भी कर रही है.