दिल्ली में कार चोरी करने आए बदमाशों का विरोध करना एक पिता-पुत्र को भारी पड़ गया. चोरों ने पिता-पुत्र पर हमला कर दिया. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पुत्र की मौत हो गई जबकि पिता की हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर थाना इलाके की है. जहां सुबह चोरी करने आए बदमाश एक कार चुरा रहे थे. तभी कार मालिक अपने बेटे के साथ वहां पहुंच गए. उन्होंने बदमाशों का विरोध किया और उनसे उलझ गए. विरोध करने पर बदमाशों ने पिता-पुत्र पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया और बदमाश मौके से फरार हो गए.
दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां 25 वर्षीय विशाल नामक युवक की मौत हो गई. जबकि उसके पिता मोहन लाल की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घटना की जांच की जा रही है.