scorecardresearch
 

दिल्ली: पहले घर में बीयर-नारियल पानी पिया फिर की लाखों की चोरी

राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यहां के जनकपुरी इलाके के पॉश इलाके सी-5 में बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में लाखों की ज्वेलरी और कैश की चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement
X
चोरी के बाद घर में बिखरा हुआ सामान (फोटो- तनसीम)
चोरी के बाद घर में बिखरा हुआ सामान (फोटो- तनसीम)

Advertisement

राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यहां के जनकपुरी के पॉश इलाके सी-5 में बदमाशों ने दिनदहाड़े घर से लाखों की ज्वेलरी और कैश चुरा लिया. मिली जानकारी के मुताबिक वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने घर में रखी बीयर, नारियल पानी पिया और केले खाए. चोरी की वारदात शुक्रवार-शनिवार दरम्यानी रात की है. पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है.

जिस महिला के घर में चोरी हुई वो नोबेल पुरष्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी की संस्था से जुड़ी हैं. साउथ एमसीडी के पूर्व मेयर नरेंद्र चावला भी यहीं रहते हैं. चोरों ने घर पर उस वक्त बोला जब उसमें कोई नहीं था. चोरी के दौरान चोरों ने पूरी तसल्ली के साथ पूरे घर को खंगाला. उन्होंने एक-एक सामान को बाहर निकाल-निकाल कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और लगभग 5 लाख की ज्वेलरी और कैश लड़ा ले गए.

Advertisement

nariyal_071419114512.jpg

घर की मालकिन प्रेमा जो कैलाश सत्यार्थी की संस्था के साथ कार्यरत हैं, उन्होंने ने बताया कि पिछले कुछ समय में कई चोरियां हुई हैं. वहीं, इसी कॉलोनी में रहने वाले साउथ एमसीडी के पूर्व मेयर का कहना है कि ये गंभीर स्थिति है. फिलहाल पुलिस घर के सामानों पर से फिंगर प्रिंट लेकर चोरों की तलाश में जुटी है लेकिन दिनदहाड़े चोरी से कॉलोनी के लोग दहशत में हैं.

सूर्य गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार

वहीं, एक अन्य मामले में कार्रवाई करते हुए दिल्ली के विकासपुरी इलाके में पुलिस ने एक लाख के इनामी दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दोनों अपराधियों को रविवार की रात को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान दीपक और राहुल ऊर्फ मक्खी के रूप में की गई है. यह मुठभेड़ करीब रविवार रात करीब साढ़े बजे हुई.

Advertisement
Advertisement