scorecardresearch
 

दिल्लीः पॉश इलाके में ज्वैलरी की दुकान पर 70 लाख की डकैती

दिल्ली में बदमाशों के हौंसले इन दिनों काफी बुलंद हैं. जिसकी ताजा मिसाल उस वक्त देखने को मिली, जब हथियारबंद बदमाशों ने राजधानी के एक पॉश इलाके में लाखों की डकैती को अंजाम दे डाला. बदमाशों ने गहनों की एक दुकान को अपना निशाना बनाया. डकैती की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.

Advertisement
X
पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है
पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है

Advertisement

दिल्ली में बदमाशों के हौंसले इन दिनों काफी बुलंद हैं. जिसकी ताजा मिसाल उस वक्त देखने को मिली, जब हथियारबंद बदमाशों ने राजधानी के एक पॉश इलाके में लाखों की डकैती को अंजाम दे डाला. बदमाशों ने गहनों की एक दुकान को अपना निशाना बनाया. डकैती की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.

घटना साऊथ दिल्ली के पॉश इलाके मालवीय नगर मार्केट की है. जहां दो बाइक पर सवार होकर पांच लोग गहनों की दुकान पर पहुंचे. ज्वैलरी शॉप में दाखिल होते ही उन्होंने दुकान मालिक को तमंचे और तेजधार हथियार के बल पर बंधक बना लिया. इसके बाद शोरूम में रखे लगभग तीन किलो सोने के गहने और कैश लेकर बदमाश फरार हो गए.

जाते-जाते बदमाश दुकाम में मौजूद सभी लोगों के मोबाइल फोन भी लूटकर ले गए. उनके जाने के फौरन बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन शुरू की. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में बदमाश आते हुए दिखाई दे रहे हैं. उसी के आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है.

Advertisement

बदमाशों ने लूट की इस वारदात को महज 5 मिनट में अंजाम दे डाला. दिन दहाड़े इस लूट की घटना के बाद से इलाके के व्यापारियों में खासा गुस्सा है. व्यापारियों का यहां तक कहना है कि आए दिन इलाके में चोरी और लूट की घटनाएं होती हैं. लेकिन थाना प्रभारी कोई ध्यान ही नहीं देता है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

 

Advertisement
Advertisement