दिल्ली में एक बार फिर एक लड़की के साथ दरिंदगी किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने पहले लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसके संग सामूहिक बलात्कार किया. पुलिस ने लड़की के ब्वॉयफ्रेंड समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
वारदात नार्थ दिल्ली के ज्योति नगर की है. युवती ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसके ब्वॉयफ्रेंड समेत तीन लोगों ने उसके साथ गैंग रेप किया. पुलिस के मुताबिक लड़की ने अपने ब्यान में बताया कि मंगलवार को वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ किसी के रूम पर गई थी.
जहां उसके ब्वॉयफ्रेंड ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर उसके संग गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. लड़की ने घर जाकर अपनी मां को पूरी घटना बताई. जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज लिया.
पुलिस ने लड़की की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसके ब्वॉयफ्रेंड समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी अभी फरार है. पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. लड़की 6 महीने से आरोपी के संपर्क में थी.