scorecardresearch
 

अंजलि केस: 6 दिन, 6 थ्योरी... आरोपियों के झूठ के जाल में उलझी पुलिस... इन 6 सवालों का सच आएगा सामने?

दिल्ली के कंझावला केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. लेकिन इन खुलासों से अंजलि केस सुलझने की बजाय उलझता जा रहा है. अब पता चला है कि हादसे के वक्त कार में सिर्फ चार लोग थे. जबकि पुलिस ने पहले कहा था कि एक्सीडेंट के समय कार में 5 लोग थे. इतना ही नहीं कार दीपक नहीं अमित चला रहा था.

Advertisement
X
अंजलि का शव 1 जनवरी को कंझावला में मिला था.
अंजलि का शव 1 जनवरी को कंझावला में मिला था.

1 जनवरी को दिल्ली के कंझावला इलाके में 20 साल की अंजलि का शव नग्न और क्षत विक्षत अवस्था में मिला था. पुलिस ने बताया था कि अंजलि की स्कूटी का कार से एक्सीडेंट हुआ था, इसके बाद उसका पैर कार में फंस गया था. कार सवार आरोपी अंजलि को 12 किलोमीटर तक घसीटते रहे, इससे उसकी मौत हो गई. घटना को 6 दिन हो गए हैं, 6 आरोपी भी गिरफ्तार हो चुके हैं. लेकिन पुलिस अभी तक मामले का पूरी तरह से खुलासा नहीं कर पाई है. पुलिस इसे लेकर हर रोज ऐसे खुलासे कर रही है, जिससे थ्योरी सुलझने के बजाय उलझती जा रही है. आईए जानते हैं कि घटना के बाद से 6 दिन में क्या क्या हुआ और पुलिस आरोपियों के जाल मे कैसे उलझी रही...

1 जनवरी : पुलिस ने साधारण एक्सीडेंट बताया

Advertisement

1 जनवरी की सुबह करीब 3.15 बजे एक राहगीर ने कार के पीछे लाश घिसटती हुई देखी. इसके बाद उसने पुलिस को करीब 3.24 बजे कॉल की. एक राहगीर ने एक कार के पीछे लाश लटकी होने की जानकारी दी थी. इसके बाद पुलिस ने कॉल के आधार पर तत्काल आसपास के इलाकों में तैनात टीम को अलर्ट किया और कार की तलाश में जुट गई. 4 बजे के बाद पुलिस को दूसरी कॉल आई, इसमें बताया गया कि एक लड़की का शव कंझावला में मिला है. इसके बाद पुलिस 4.40 बजे शव तक पहुंची. पुलिस शव देखकर हैरान रह गई. उसके जिस्म पर कोई कपड़ा तक नहीं था. लाश की हालत ऐसी थी कि दिल दहल जाए. इसके बाद आसपास पुलिस ने जांच की, तो उसी इलाके में एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त मिली. पुलिस ने स्कूटी के नंबर के आधार पर अंजलि की पहचान की.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मामला एक्सीडेंट का है. पुलिस ने एक्सीडेंट की धाराओं में केस दर्ज किया. पुलिस ने बताया कि बलेनो कार से अंजलि की बाइक की टक्कर हुई. इस टक्कर के बाद उसका पैर कार में फंस गया. इसके बाद वह 4 किमी तक घिसटती गई. पुलिस ने बताया कि मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कार भी जब्त कर ली है. आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने दावा किया कि कार दीपक चला रहा था और आरोपियों को यह नहीं पता था कि कार में शव फंसा है. जब उन्होंने देखा, तब तक अंजलि की मौत हो चुकी थी. इसके बाद वे शव छोड़कर फरार हो गए. 

2 जनवरी: पुलिस की थ्योरी पर उठे सवाल?
 
एक्सीडेंट की थ्योरी पर सवाल उठने लगे. मृतक लड़की के परिवार ने भी पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. चश्मदीद ने दावा किया कि पुलिस पीसीआर को लगातार कई बार कॉल की गई. लेकिन पुलिस ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. परिवार ने इस केस की तुलना निर्भया केस से की है. जब पुलिस ने खुद चौतरफा घिरा देखा, तो मामले में गैर इरादतन हत्या की धारा जोड़ी. 

पुलिस ने दावा किया कि पीड़िता के साथ रेप नहीं हुआ. पुलिस ने कहा कि पीड़िता से रेप और मर्डर का गलत दावा किया जा रहा है. पुलिस ने कहा कि ये कोई मर्डर या रेप का मामला नहीं है. गंभीर एक्सीडेंट का मामला है. 5 लड़कों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

 
3 जनवरी: अंजलि की सहेली की एंट्री

- 2 जनवरी तक पुलिस के मुताबिक सिर्फ अंजलि और 5 आरोपी इस केस के किरदार थे. लेकिन 3 जनवरी को एक्सीडेंट की घटना में नए शख्स की एंट्री. ये अंजलि की सहेली निधि थी. पुलिस को एक होटल का सीसीटीवी हाथ लगा था. इसमें अंजलि एक साथ एक और लड़की नजर आ रही थी. इसके बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वह लड़की अंजलि की दोस्त निधि थी. पुलिस ने निधि से पूछताछ की और केस में चश्मदीद भी बनाया. निधि ने दावा किया कि अंजलि नशे में थी. दोनों का स्कूटी चलाने को लेकर झगड़ा हुआ था. अंजलि ने कहा कि वह स्कूटी चलाएगी. लेकिन निधि नशे में होने की वजह से उसे मना कर रही थी. 

निधि ने बताया कि वे होटल से निकलकर थोड़ी दूर पहुंची थीं, जहां उनका कार से एक्सीडेंट हो गया. इसके बाद अंजलि कार की तरफ गिर गई, जबकि वह दूसरी तरफ गिरी. अंजलि को कार घसीटते हुए ले गई. निधि ने दावा किया था कि आरोपियों ने ऐसा जानबूझकर किया. निधि ने बताया था कि एक्सीडेंट में उसे कम चोटें आई थीं. इसलिए वह घर चली गई. वह घबरा गई थी, इसलिए उसने किसी से कुछ नहीं कहा. निधि के मुताबिक, उसने घर पहुंचकर अपनी मां को घटना की जानकारी दी थी. 

Advertisement

निधि ने बताया था कि उस पार्टी में वह सिर्फ अंजलि को ही जानती थी. बाकी जितने भी लोग थे, वो सारे अंजलि के दोस्त थे. निधि ने बताया था कि उसकी अंजलि से 15 दिन पहले मुलाकात हुई थी. 31 दिसंबर की रात करीब आठ वो लोग लोग होटल पहुंचे थे, फिर दो बजे तक तक पार्टी की गई. निधि के मुताबिक पार्टी के दौरान अंजलि की अपने बॉयफ्रेंड से किसी बात पर लड़ाई हुई थी, उससे नाराज होने के बाद ही उसने तुरंत घर जाने का फैसला किया था और उसके बाद दोनों वहां से निकल गए थे. 

4 जनवरी: पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, निधि के दावे पर भी उठे सवाल

अंजलि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई. इसमें कई दिल दहलाने वाले खुलासे हुए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अंजलि की लाश का कोई ऐसा हिस्सा नहीं था, जहां जख्म ना हो. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, मृतका के जिस्म पर 36 जगहों पर 40 गंभीर चोटों के निशान मिले हैं. उसके सिर पर गहरी चोट और फ्रेक्चर था. जिससे उसकी खोपड़ी खुल गई थी. उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रेक्चर था. बाएं फीमर, दोनों निचले अंगों में गहरी चोट थी. 

रिपोर्ट के मुताबिक मौत से पहले वो सदमे में थी. उसका काफी खून बह चुका था.उसके जिस्म पर अधिकांश चोटें ब्लंट फोर्स की वजह से थीं, जो कार की टक्कर और घसीटे जाने की वजह से मुमकिन है. अंजलि के सिर, रीढ़ की हड्डी, बायीं जांघ की हड्डी और दोनों पैरों में गंभीर चोटें पाई गई हैं. उसका ब्रेन मैटर भी इस घटना के दौरान गायब हो चुका था. उसकी पसली भी पीछे की तरफ निकल गई थी. इसके अलावा पीएम रिपोर्ट में चोटों और घसीटे जाने से रक्तस्राव होने की बात कही गई है. जो अंजलि की मौत की वजह बन गई. हालांकि अभी शराब यानी अल्कोहल मिलने की कोई बात भी सामने नहीं आई है. पीएम में रिपोर्ट में इसका जिक्र नहीं है. विसरा रिपोर्ट में यह साफ हो पाएगा. 

Advertisement

उधर, अंजलि के परिवार ने निधि के दावों को खारिज कर दिया. अंजलि की मां ने बताया कि उन्होंने कभी निधि को नहीं देखा. न ही बेटी से निधि का कभी नाम सुना था. इतना ही नहीं अंजलि की मां ने दावा किया कि अंजलि कभी शराब नहीं पीती थी. उन्होंने कहा कि निधि झूठ बोल रही है. 

5 जनवरी: जब पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस ने पूरी थ्योरी पलट दी 

5 जनवरी को पुलिस ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पहली बार मीडिया के सवालों का जवाब दिया गया. पुलिस ने नया खुलासा करते हुए बताया कि कार दीपक नहीं अमित चला रहा था. दिल्ली पुलिस ने एक नया खुलासा और किया है. पुलिस का दावा है कि इस मामले में आरोपी पांच नहीं बल्कि सात हैं. दो आरोपी आशुतोष और अंकुश खन्ना हैं. अंकुश आरोपी दीपक का भाई है. पुलिस ने बताया कि अमित के पास लाइसेंस नहीं था. इसलिए दीपक ने ये बयान दिया कि कार वह चला रहा था. 

इतना ही नहीं पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पता था कि कार के नीचे ह्यूमन बॉडी है. इसके बावजूद वे कार से अंजलि को घसीटते रहे. पुलिस ने बताया था कि सीडीआर और जांच में पता चला है कि अंजलि और आरोपियों में कोई संबंध नहीं था. न ही निधि उन्हें पहले से जानती थी. 

Advertisement

6 जनवरी- नया खुलासा, कार में सिर्फ 4 आरोपी थे

पुलिस ने मामले में 6वें आरोपी और कार मालिक आशुतोष को गिरफ्तार किया. आशुतोष ने पुलिस को जांच के दौरान गुमराह किया था. उसने पुलिस को बताया था कि कार उससे दीपक ले गया था. जबकि कार उससे अमित ले गया था. 

इतना ही नहीं इस दौरान सामने आया कि एक्सीडेंट के समय कार में सिर्फ चार लोग सवार थे. पुलिस जिस दीपक को ड्राइवर बता रही थी. वह अपने घर पर था. उसे एक्सीडेंट के बाद आरोपियों ने फोन कर बुलाया था. इसके बाद उसे अंकुश ने कहा था कि उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस है, ऐसे में वह ये आरोप अपने ऊपर ले ले. वे लोग जल्द उसे छुटा लेंगे. दीपक इसके लिए तैयार हो गया. दीपक ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया था कि कार वही चला रहा था. इतना ही नहीं एक्सीडेंट के बाद सभी आरोपी दीपक के घर ही गए थे. 

दो और सीसीटीवी आए सामने

शुक्रवार को दो और सीसीटीवी फुटेज सामने आया. एक में अंजलि 31 दिसंबर को पार्टी में जाने से पहले निधि के साथ नजर आ रही है. वह निधि को लेकर उसके घर से निकलती दिख रही है. एक और सीसीटीवी सामने आया है. इसमें घटना की रात होटल के बाहर कुछ और लोग आते दिख रहे हैं. सीसीटीवी में अंजलि उन्हें बाहर रिसीव करती दिख रही है. पहले उन लोगों से अच्छे से मुलाकात हुई थी लेकिन ऐसा भी लग रहा है कि उन्हीं लोगों से कुछ कहासुनी भी हुई थी. फुटेज में अंजलि लोगों को घर के भीतर ले जाते दिख रही है. अंजलि दो बार लोगों को रिसीव करने आई थी. दोनों बार अलग अलग गाड़ियों में लोग आए. 

Advertisement

6 दिन की जांच के बाद उठे 6 सवाल

1- घटना की रात पुलिस ने एक्शन लेने में देरी क्यों की? 
2- एक्सीडेंट के वक्त कार कौन चला रहा था?
3- एक्सीडेंट के वक्त कार में कितने लोग थे?
4- निधि की भूमिका पर सस्पेंस
5- क्या अंजलि की मौत साजिश के तहत हुई?
6- क्या 7 आरोपियों के अलावा अन्य कोई इसमें शामिल है?

 

 

Advertisement
Advertisement