दिल्ली में महिला टीचर को गोली मारने की वारदात हुई है. बताया जा रहा है कि सोमवार को कंझावला के माजरा डबास गांव में महिला टीचर को गोली मारी गई. टीचर के कंधे में गोली लगी है. इसके बाद उसे जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
महिला टीचर पर हमला करने वाला शख्स उसका पड़ोसी है और आपसी रंजीश में इस हमले को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस हर एंगल से छानबीन कर रही है.
दिल्ली में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. दो दिन पहले दिल्ली के भोगल इलाके में 20 साल की लड़की का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था. आरोपी लड़की पर चाकू से वार करता रहा और लोग देखते रहे. घटना में आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक घटना के बाद लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.
इससे पहले दिल्ली के नबी करीम इलाके में एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके अलावा इस हमले में एक युवक घायल हो गया था.