दिल्ली में एक वहशी शख्स ने पड़ोस में रहने वाले 6 साल के मासूम बच्चे के साथ पहले कुकर्म किया और फिर उसकी हत्या कर शव सड़क पर फेंक दिया. बच्चे के परिवार वाले देर तक उसे तलाशते रहे. मगर उसकी लाश आधी रात में इलाके की एक सड़क पर मिली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
वारदात कापसहेड़ा बार्डर इलाके की है. जहां तीन दिन पहले 6 साल का मासूम बच्चा अपने स्कूल से आने के बाद घर के बाहर खेलने गया था. लेकिन वह देर शाम तक लौटकर नहीं आया. घरवालों को उसकी चिंता होने लगी. उन्होंने बच्चे को इलाके में खोजना शुरू किया. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.
देर रात करीब 12:30 बजे इलाके की एक सुनसान सड़क पर बच्चे की लाश मिली. छानबीन में पता चला कि मासूम के साथ इलाके के 21 वर्षीय एक वहशी युवक ने पहले कुकर्म किया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी. उसी ने लाश को सड़क पर फेंका था. परिजनों का आरोप है कि इस मामले में पहले पुलिस ने टालने वाला रवैया अपनाया.
लेकिन बाद में DCP से गुहार लगाने पर पुलिस हरकत में आई. इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी हरियाणा का रहने वाला है. फिलहाल वह कापसहेड़ा इलाके में किराए के मकान में रहता है. युवक बेरोजगार है. उसने बड़ी बेरहमी के साथ बच्चे का कत्ल किया है.
पकड़े जाने के बाद पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपी ने बताया कि वह इस बच्चे के साथ पहले भी कुकर्म कर चुका है. फिलहाल आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है. बच्चे के परिजन आरोपी के लिए फांसी की मांग कर रहे हैं.