दिल्ली के करावल नगर इलाके में बैग में मिली लड़की की लाश का रहस्य सुलझ गया है. पुलिस ने लड़की की हत्या के मामले में आरोपी ट्यूटर को गिरफ्तार किया है. दरअसल, शास्त्री पार्क इलाके की रहने वाली बीएड की स्टूडेंट आफरीन 25 सितंबर से लापता थी. जिसका शव 29 सितंबर को करावल नगर में नाले के किनारे एक बैग में मिला था.
परिजनों के मुताबिक, आफरीन अपने घर से ट्यूटर के पास जाने की बात कहकर निकली थी. जब वह घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश की और लापता होने पर पुलिस में गुमशुदगी का केस दर्ज कराया. जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने उसका शव बरामद किया था.
ट्यूटर पर हत्या का आरोप
परिजनों ने ट्यूटर पर हत्या का आरोप लगाया. जिसके आधार पर पुलिस ने ट्यूटर नौशाद को हिरासत में लिया और मामले की पूछताछ की. पुलिस के मुताबिक आफरीन के ट्यूटर ने उसके सिर पर किसी भारी चीज से हमला करके हत्या की थी. पुलिस के मुताबिक, आफरीन नौशाद पर शादी का दबाव बना रही थी, जिसके चलते नौशाद ने अपने एक रिश्तेदार के साथ मिलकर उसको मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने हत्या के आरोप में नौशाद और उसके रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया है.
सड़ी-गड़ी हालत में मिली थी लाश
करावल नगर इलाके में रविवार को एक लावारिस बैग से आफरीन की लाश बरामद हुई थी. आस-पास से गुजर रहे लोगों को जब बैग से बदबू आई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब देखा तो उसमें लड़की की लाश थी. पुलिस के मुताबिक लाश सड़ी-गली अवस्था में मिली थी.