दिल्ली में करोलबाग के होटल अर्पित पैलेस में मंगलवार की सुबह भीषण आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दिल्ली में तैनात आयकर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर सुरेश कुमार भी शामिल थे. आईआरएस अधिकारी सुरेश कुमार उसी होटल की चौथी मंजिल पर मौजूद कमरे में ठहरे हुए थे.
जब होटल में आग लगी तो शोर शराबा सुनकर सुरेश कुमार की नींद खुल गई. उन्होंने नीचे जाने की कोशिश की. लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए. आग की लपटें बढ़ती जा रही थी. जब उन्होंने देखा कि नीचे जाने के रास्ते में आग लगी हुई है, तो वह घबराहट में चौथी मंजिल से ही नीचे कूद गए.
A IRS Officer Suresh Kumar jumped from 4th floor of the building after fire in Arpit hotel, Karol bagh, Delhi. Doctors declared him dead in hospital. He was the assistant commissioner.
- @DelhiPolice #Delhi #HotelArpitPalace #ArpitPalace #KarolBagh #KarolBaghfire #IRSSureshkumar pic.twitter.com/RYRj8ZXzHC
— Parvez Sagar (@itsparvezsagar) February 12, 2019
ऊंचाई से कूदने की वजह से उनके सिर में गम्भीर चोट आ गई. उन्हें फौरन पास के एक हॉस्पिटल में ले जाया गया. जहां उनकी मौत हो गई. सुरेश कुमार पंचकुला के रहने वाले थे. घटना के बाद अस्पताल में सुरेश कुमार की बड़ी बहन सरिता पहुंची. वो अपने भाई की लाश देखकर बेहद सदमे में आ गई.
जानकारी के मुताबिक इस आग में होटल का कुक तारा राम भी मारा गया. वह नाइट शिफ्ट में काम करता था. तारा राम उत्तराखंड का रहने वाला था. फिलहाल वह दिल्ली में अपनी पत्नी और 4 बच्चों के साथ रहता था. तारा राम की मौत के बाद उनके परिवार में मातम पसरा है. किसी की समझ में नहीं आ रहा है कि उनके बच्चों की परवरिश अब कैसे होगी.