दिल्ली में महिला का अपहरण कर रेप करने की कोशिश की गई है. प्रसाद नगर इलाके में महिला को ऑटो में अपहरण कर दुष्कर्म की कोशिश की गई. मुखर्जी नगर थाना इलाके के कोरोनेशन पार्क के बाहर महिला ने ऑटो से कूद कर अपनी जान बचाई. वह प्रसाद नगर से कश्मीरी गेट जा रही थी. महिला एक अस्पताल में नर्स है और गोकुलपुरी की रहने वाली है. महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बताया जा रहा है कि महिला को अगवा कर उसे लूटने की भी कोशिश की गई. घटना 3 दिसंबर की है लेकिन बाद में मामला दर्ज होने के बाद आरोपी ऑटो चालक को 5 दिसंबर को मुखर्जी नगर से गिरफ्तार किया गया. इस घटना में कुछ और आरोपियों के नाम भी हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.
Delhi: A 43-year-old auto driver arrested from Mukherjee Nagar area of Delhi, for allegedly molesting a female passenger and snatching her mobile phone, on 3rd December. https://t.co/Ip6oIqZpow pic.twitter.com/71ipUPnhGU
— ANI (@ANI) December 5, 2019
रिपोर्ट के मुताबिक, ऑटो ड्राइवर ने महिला को सुनसान रास्ते पर ले जाने की कोशिश की. इस पर महिला ने विरोध जताया तो चालक ने उसके साथ मारपीट की और दुष्कर्म करने की कोशिश की. उस वक्त ऑटो में कुछ और लोग भी बैठे थे. पुलिस अब उन लोगों की तलाश में है ताकि घटना की गुत्थी सुलझाई जा सके. महिला एक अस्पताल में नर्स का काम करती है.