राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक वांछित बदमाश के साथ मुठभेड़ का मामला सामने आया है. खजूरी खास इलाके में पुलिस और इनामी बदमाश राजा मेवाती के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया है. बदमाश राजा मेवाती को भी गोली लगी है. बदमाश राजा मेवाती का नाम पुलिस की वांटेड लिस्ट में शामिल है. पुलिस को कई दिनों से इस बदमाश की तलाश थी.
बता दें कि दिल्ली में हाल के दिनों में अपराध की कई घटनाएं हुई हैं. बढ़ती घटनाओं के बीच दिल्ली पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में जुटी है. इससे पहले सोमवार को ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 1250 कारतूस के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया.
Atul Thakur, DCP North East Delhi: An encounter broke out between police & a wanted criminal in Khazoori Khas area. One constable has been injured and the accused, Raja Mewati, has also received bullet injury.
— ANI (@ANI) July 8, 2019
सोमवार सुबह आश्रम मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस ने एक शेवरले क्रूज कार की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को भारी मात्रा में कारतूस मिले. इसके बाद पुलिस ने कार सवार फिरोजाबाद के प्रवीण वर्मा, उसके बेटे प्रतीक और दिल्ली के मदनपुर खादर के रहने वाले सोनू को गिरफ्तार किया.
पूछताछ में पता चला कि कारतूस तस्करी के लिए ले जाए जा रहे थे. 1250 जिंदा कारतूसों की बरामदगी दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.
इससे पहले 29 जून को दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के अक्षरधाम इलाके में मुठभेड़ के बाद हथियार के दम पर लूटपाट की कथित साजिश रचनेवाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान मोहम्मद रेहान के रूप में की गई.