दिल्ली में हवाई फायरिंग के दौरान एक 3 साल की बच्ची को गोली लग गई. उस समय पीड़िता अपने पिता के साथ जीटीबी एंक्लेव कॉलोनी में कृष्णलीला मंचन देखकर लौट रही थी. इस घटना के समय बच्ची पिता की गोद में ही थी. मौके पर उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित बच्ची खनक अपने पिता नमित के साथ जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्णलीला मंचन देखने गई थी. वहां से वापस आते समय त्यौहार की खुशी में कुछ लोग हवाई फायरिंग कर रहे थे. इसी बीच उसके पिता को अचानक से तेज आवाज आई. जैसे ही उन्होंने खनक के चेहरे से खून निकलता देखा होश उड़ गए.
हवाई फायरिंग की वजह से किसी तरह एक गोली खनक को लग गई. घबराएं पिता ने मौके पर ही उसे जीटीबी अस्पताल में एडमिट कराया. इसके बाद इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. पीड़िता के पिता के मुताबिक, गोली खनक के गालों को छूती हुई उसके सीने तक जा पहुंची और कपड़ों में धंस गई.
फिलहाल, बच्ची खतरे से बाहर है. फायरिंग के दौरान गोली कहीं से टकराकर वापस खनक तक पहुंची थी. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. खनक को लगा कारतूस भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है कि गोली कहां से चली और किसने चलाई थी.