दिल्ली के पहाड़गंज के एक होटल में एक प्रेमी जोड़े ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. दोनों दिल्ली के मंगोलपुरी और किरारी के रहने वाले थे. पिछले 8 सालों से इनकी आपस में जान पहचान थी. घटना का पता तब चला जब रूम सफाई के लिए वेटर पहुंचा.
दरवाजे पर दस्तक देने पर अंदर से कोई रिस्पॉन्स नही मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. दोपहर करीब 3.15 बजे के आसपास पुलिस को दोनों की खुदकुशी का पता चला. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट के अनुसार, लड़का और लड़की एक दूसरे से प्यार करते थे.
दरअसल, दिल्ली के सुल्तानपुरी की रहने वाली सारिका पिछले 8 साल से किराड़ी के रहने वाले विकास से प्यार करती थी. सारिका के घरवाले उसकी शादी विकास से नहीं करना चाहते थे. घरवालों ने सारिका की शादी कहीं और तय कर दी. जिसके बाद विकास सारिका घर से निकलकर एक होटल में आकर रुक गए. पुलिस अफसरों के मुताबिक, दोनों ने सल्फास जैसा कोई ज़हरीला पदार्थ खाया है. हालांकि, इसका खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद होगा.
मौके पर जब पुलिस पहुंची तो होटल के कमरे में दोनों बेहोशी की हालत में पड़े थे. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें पास के आरएमएल अस्पताल लाया गया, जहां दोनों को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.
मृतक के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें बताया गया कि दोनों के परिवार वाले उनकी शादी के लिए रजामंद नहीं थे. जिसके कारण दोनों ने सल्फास की गोली खा ली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. होटल के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है.