दिल्ली में चोरों का आतंक का थमने का नाम नहीं ले रहा है. आईजीआई एयरपोर्ट के करीब चोरों ने एक शोरूम पर हाथ साफ कर दिया. शातिर चोर लग्जरी कार में सवार होकर चोरी करने आए थे. चोरी की यह वारदात शोरूम के बाहर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई.
घटना दिल्ली के महिपालपुर इलाके की है. जहां सड़क पर ही ब्रांडेड कपड़ों का एक शोरूम है. बीती 18 दिसंबर की सुबह तड़के एक लग्ज़री कार से चोरों की टोली शोरूम पर पहुंची और लाखों के रेडीमेड कपड़े कार में चुराकर ले गई. इससे पहले चोर कई बार शोरूम में आए और कपड़े बोरी में भरकर कार तक ले गए. उनकी हरकत वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
सभी चोरों ने अपने चेहरे छिपा रखे थे. चोरों की टोली में करीब 4 से 5 लोग शामिल थे. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है. हैरानी की बात ये है कि इसी शोरूम में कई बार चोरी हो चुकी है.
तंग आकर शोरूम ऑनर ने जब सीसीटीवी लगवाया तो चोरों के गैंग की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं. बावजूद इसके ये चोर अभी तक पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.