scorecardresearch
 

दिल्लीः डिस्पेंसरी से लौट रहे डॉक्टर की दुर्घटना में मौत, हिट एंड रन का केस

एक सरकारी डॉक्टर की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. ये हादसा उस वक्त हुआ जब डॉक्टर अपनी डिस्पेंसरी से घर की तरफ वापस लौट रहे थे. पुलिस इसे हिट-एंड-रन का संदिग्ध मामला मान रही है.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है  (सांकेतिक चित्र)
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है (सांकेतिक चित्र)

Advertisement

लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में एक सरकारी डॉक्टर की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. ये हादसा उस वक्त हुआ जब डॉक्टर अपनी डिस्पेंसरी से घर की तरफ वापस लौट रहे थे. पुलिस इसे हिट-एंड-रन का संदिग्ध मामला मान रही है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

मामला दक्षिणी दिल्ली के साकेत का है. पुलिस के मुताबिक शाम 6:28 पर दिल्ली के मैक्स अस्पताल से सूचना मिली कि डॉ. जेपी यादव निवासी जीके-आई, नई दिल्ली को सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने के कारण भर्ती कराया गया है.

बाद में पुलिस को जानकारी मिली कि उपचार के दौरान डॉ. जेपी यादव की मौत हो गई. पुलिस को जांच करने पर पता चला कि डॉ. जेपी यादव वर्तमान में महरौली की एमसीडी डिस्पेंसरी में तैनात थे. पुलिस ने बताया कि उनकी कार में कुछ दिक्कत थी. इसलिए वह कार नहीं चला रहे थे.

Advertisement

वह एक साइकिल से डिस्पेंसरी में गए थे. और लगभग 3.30 बजे वहां से वापस लौटते समय, वे पीटीएस मालवीय नगर रेड लाइट पर पहुंचे. वहां वे प्रेस एनक्लेव रोड पर राइट टर्न ले रहे थे कि वह एक फोर व्हीलर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. आरोपी दुर्घटना के बाद वहां से फरार हो गए.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

पीछे एक कार में उनके साथ काम करने वाले सहयोगी आ रहे थे. उन्होंने डॉ. जेपी यादव को अस्पताल पहुंचाया. डॉ. यादव को टक्कर मारने वाले वाले वाहन की तलाश की जा रही है. उस अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए पुलिस अरबिंदो मार्ग के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांच रही है. इस संबंध में साकेत पुलिस स्टेशन पर एफआईआर नंबर 145/20 दर्ज की गई है. जिसमें आईपीसी की धारा यू / एस 279/304 ए को शामिल किया गया है.

Advertisement
Advertisement