दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में बीती 8 फरवरी को फाइनेंसर संजय चावला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. इस सनसनीखेज कत्ल के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक ये कत्ल सुनियोजित तरीके से किया गया था. जिसकी साजिश मनजोत नामक शख्स ने रची थी. आरोपी मनजोत एक प्रॉपर्टी डीलर है.
मालवीय नगर में मनजोत का अपना ऑफिस है. मनजोत ने पिछले एक साल में भीतर फाइनेंसर संजय चावला से अलग-अलग प्रोजेक्ट में पैसा लगाने के लिए करीब 52 लाख रुपये उधार लिए थे. लेकिन मनजोत ने संजय चावला को एक भी रुपया वापस नहीं किया. जब भी संजय रुपये मांगता मनजोत कोई ना कोई बहाना बना देता.
पिछले कुछ समय से संजय चावला ने मनजोत पर रुपये वापस करने के लिए बेहद दबाव बना दिया था. जिसके बाद मनजोत ने संजय चावला के कत्ल की साजिश रच डाली. इसके लिए मनजोत ने सुपारी किलर्स से बात की. कत्ल के लिए पांच लाख रुपये की सुपारी तय हुई.
जिसके मुताबिक 8 फरवरी को संजय की घर के पास चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. सीसीटीवी फुटेज देखने पर पुलिस को पता लगा कि कत्ल में चार लोग शामिल थे. पुलिस ने करीब एक महीने की भागदौड़ और तफ्तीश के बाद आरोपियों को पकड़ लिया.
इन चार आरोपियों में से एक नाबालिग है. जिसे पुलिस ने रिमांड होम भिजवा दिया है. जबकि बाकी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक कत्ल से पहले बदमाशों ने संजय चावला के घर और ऑफिस की पूरी रेकी की थी.