scorecardresearch
 

दिल्ली: युवती को शराब पिलाकर किया रेप, साइको सेक्स एडिक्ट गिरफ्तार

साइको सेक्स एडिक्ट संदीप चौहान ने युवती को करीब साढ़े पांच घंटे बंधक बनाए रखा और उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान उसने गला दबाकर पीड़िता की जान लेने की भी कोशिश की. रेप के बाद आरोपी ने पीड़िता के घर में लूटपाट भी की और फरार हो गया.

Advertisement
X
इस साइको सेक्स एडिक्ट पर हैं महिलाओं से सरेआम छेड़छाड़ के दर्जनों केस
इस साइको सेक्स एडिक्ट पर हैं महिलाओं से सरेआम छेड़छाड़ के दर्जनों केस

Advertisement

दिल्ली में महिलाओं से सरेआम छेड़छाड़ और हस्तमैथुन करने वाले सेक्स एडिक्ट ने आखिरकार एक युवती को अपनी हवस का शिकार बना ही डाला. पुलिस ने संदीप चौहान नाम के इस ताइक्वांडो ट्रेनर को वसंत कुंज इलाके में एक युवती को बंधक बनाकर रेप करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

संदीप चौहान के खिलाफ महिलाओं से छेड़छाड़ के 20 से अधिक केस दर्ज हैं, लेकिन हर बार उसे जमानत मिल जाती. इसी का फायदा उठाकर वह लगातार महिलाओं से छेड़छाड़ करता रहा. लेकिन बीते 29 मई की रात उसने रेप की वारदात को अंजाम दे डाला.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता गुरुग्राम में एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है. 29 मई का रात वह काम से लौटी थी और जैसे ही उसने घर का दरवाजा खोला, युवती के साथ-साथ संदीप भी जबरन घर के अंदर घुस गया.

Advertisement

संदीप ने घर में घुसने के बाद महिला के हाथ-पैर बांध दिए और जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने के लिए कहा. फिर संदीप ने वहीं महिला के सामने बैठकर इत्मिनान से शराब पी और थोड़ी शराब जबरन पीड़िता को भी पिला दी.

आरोपी संदीप चौहान ने युवती को करीब साढ़े पांच घंटे बंधक बनाए रखा और उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान उसने गला दबाकर पीड़िता की जान लेने की भी कोशिश की. रेप के बाद आरोपी ने पीड़िता के घर में लूटपाट भी की और फरार हो गया.

डरी-सहमी युवती ने अगले दिन अपनी एक सहकर्मी को अपने साथ घटी पूरी घटना बताई. सहकर्मी की मदद से पीड़िता ने पुलिस से आरोपी की शिकायत की. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने शनिवार को सेक्स साइको संदीप चौहान को गिरफ्तार कर लिया.

महिलाओं के सामने मस्टरबेट कर भाग जाता था आरोपी

पुलिस ने बताया कि आरोपी संदीप चौहान साइको सेक्स एडिक्ट है और उसके खिलाफ महिलाओं के सामने सरेआम हस्तमैथुन करने के कई मामले दर्ज हैं. इसी तरह का एक मामला वसंतकुंज इलाके में करीब डेढ़ महीने पहले सामने आया था.

सेक्स साइको संदीप ने तब वसंतकुंज के डी ब्लॉक में रहने वाली एक महिला को डोरबेल बजाकर बाहर बुलाया और जैसे ही महिला गेट पर आई, संदीप उनके सामने ही मस्टरबेट करने लगा. महिला जब तक शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाती, संदीप वहां से भाग चुका था. उसकी यह पूरी हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.

Advertisement
Advertisement