दिल्ली में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर डाली. आरोपी को अपनी पत्नी पर शक था कि उसके किसी व्यक्ति से अवैध संबंध हैं. हत्या के बाद आरोपी ने घर में लूटपाट होने की बात कही. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो इस हत्याकांड से पर्दा उठ गया.
मामला दिल्ली के बुराड़ी इलाके का है. तीन बच्चों का पिता आरोपी उमेश पहले दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में रहता था. वहां उसे शक हुआ की उसकी पत्नी का किसी गैर मर्द के साथ अवैध संबंध हैं. जिसके बाद आरोपी वहां से बुराड़ी इलाके में शिफ्ट हो गया. वारदात से पहले उमेश काम से घर लौटा था. कुछ समय बाद उसने अपनी पत्नी से शारीरिक संबंध की मांग की.
उमेश की पत्नी ने उसे बहाना देते हुए संबंध बनाने के लिए मना कर दिया. इस बात से नराज उमेश उस पर अवैध संबंधो के आरोप लगाने लगा. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने उसका गला घोंट दिया. मौके पर ही पीड़िता की मौत हो गई. उसी रात उमेश ने घर का सामान इधर उधर फैला दिया और सुबह होते ही रोना-पीटना शुरू कर दिया.
उमेश ने लोगों को बताया की रात में लूट करने आए बदमाशों ने उसकी पत्नी की हत्या कर दी. जब पुलिस ने मौके पर पहुंच के छानबीन शुरू की तो उन्हें उमेश की कहानी पर शक हुआ. पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो मामला खुल गया. फिलहाल आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच अभी चल रही है.