दिल्ली के नजफगढ़ में अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध को लेकर गुस्साए बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की लोहे की रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दी. वारदात की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करते हुए हिरासत में ले लिया. इस मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, राजधानी के नजफगढ़ के छावला इलाके में रहने वाले प्रमोद ने बताया कि जब वह करीब तीन बजे उठा तो पत्नी को अपने कमरे में नहीं पाया. वह उसे खोजने की कोशिश की तो नहीं मिली. उसने अपने छोटे भाई राकेश के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो बहुत देर तक कोई जवाब नहीं मिला.
उसे शक हुआ कि उसकी पत्नी अंदर है. जब वह दरवाजा खटखटाना जारी रखा तो राकेश ने दरवाजा खोला. उसने अपनी पत्नी को अंदर पाया. इसके बाद प्रमोद आपा खो दिया और राकेश के सिर पर बार-बार रॉड से हमला कर दिया. राकेश को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां से मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस उपायुक्त सुरेंदर कुमार ने बताया कि स्थानीय पुलिस को इस हत्या की जानकारी तड़के 3.40 बजे मिली. गुस्से में आकर प्रमोद (25) ने रॉड से पीट कर राकेश कुमार (23) की हत्या कर दी. प्रमोद को पुलिस ने वारदातस्थल से ही गिरफ्तार कर लिया गया. प्रमोद का पिता मजदूरों का ठेकेकार है.