दिल्ली के निहाल विहार के रहने वाले तीन दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त की हत्या कर दी. वे उसे खाना खिलाने के बहाने मुरथल ले गए और वहां जमकर पिटाई की. उसे तब तक पीटा जब तक वो अधमरा नहीं हो गया. इसके बादे वे फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, ये वारदात बीती 27 मार्च की है. शकील को तीन दोस्त उसे घर से मुरथल खाना खिलाने के बहाने ले गए. वहां ले जाकर शकील की जमकर पिटाई कर दी. उसे अधमरे हालत में अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गए. उसकी पस्लियां टूट गईं.
बाप के लिए बिलख रही हैं बेटियां
मृतक के भाई जलालुद्दीन के मुताबिक, 28 साल का शकील दो दिन तक जिंदगी और मौत के बीच झूलता रहा. उसकी मौत हो गई. अभी तक दोस्तों की इस खूनी दुश्मनी की वजह भी साफ नहीं हो पाई है, जिसकी वजह से उसे मौत के घाट उतारा गया. उसकी दो बेटियां भी हैं.