दिल्ली में कुछ कार सवार बदमाश एक युवक को गोली मारकर फरार हो गए. हमले के वक्त युवक सड़क के किनारे खड़ा होकर पेशाब कर रहा था. मौक पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
मामला बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके का है. पीड़ित मुकेश मूल रूप से आजमगढ़ का रहने वाला है. बीते दिन, वह रामलीला देखकर वापस लौट रहा था. तभी वह रास्ते में सड़क किनारे खड़े होकर पेशाब करने लगा. अचानक कार सवार कुछ लोग वहां पहुंची और मुकेश पर गोली चला दी. गोली उसके पांव के निचले हिस्से में लगी.
गोली मारकर बदमाश मौके से फरार हो गए. राहगीरों ने घायल मुकेश को अस्पताल पहुंचाया. इस वारदात की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मुकेश के बयान के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि बदमाशों ने मुकेश को गोली किस वजह से मारी है.
पुलिस के मुताबिक, अभी तक आरोपियों की कोई पहचान अभी तक सामने नहीं आई है. पुलिस इस केस में हर एंगल से जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.