scorecardresearch
 

दिल्लीः पहले महिला से झपटा फोन, फिर थाने पहुंचकर कबूला जुर्म

शाम के वक़्त वे दोनों अपनी बाइक से झपट मारी के इरादे से निकले थे. मौका देखकर उन दोनों ने एक महिला का मोबाइल फ़ोन बाज़ार में झपट लिया. लेकिन भागते वक़्त उन्होंने देखा कि महिला जोर जोर से रोने लगी. महिला को रोते देख कर दोनों का दिल पसीज गया.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Advertisement

राजधानी दिल्ली के एक थाने की पुलिस उस वक़्त हैरत में पड़ गई, जब बाइक से दो लड़के थाने पहुंचे और खुद को झपटमार बताया. लड़कों ने झपटा हुआ एक मोबाइल फ़ोन भी पुलिस के हवाले कर दिया.

मामला पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके का है. दोनों युवक बाइक से थाने पहुंचे और पुलिस मोबाइल सौंपते हुए कहा कि उन दोनों ने वो मोबाइल फोन मयूर विहार बाज़ार में एक महिला से झपटा था. दोनों झपटमारों ने पुलिस से आग्रह किया कि ये फोन उस महिला को वापस कर दें.

पुलिस दोनो झपटमारों के इस बर्ताव को देख कर दंग रह गई. दोनों ने अपने नाम अतुल और कुनाल बताए. पूछताछ में दोनों ने बताया कि शाम के वक़्त वे दोनों अपनी बाइक से झपट मारी के इरादे से निकले थे. मौका देखकर उन दोनों ने एक महिला का मोबाइल फ़ोन बाज़ार में झपट लिया.

Advertisement

लेकिन भागते वक़्त उन्होंने देखा कि महिला जोर जोर से रोने लगी. महिला को रोते देख कर दोनों का दिल पसीज गया. दोनो ने फ़ोन वापस करने के बारे में सोचा. लेकिन तब तक सड़क पर भीड़ जुट गई थी. भीड़ से डर कर वो दोनों सीधे थाने पहुंच गए और मोबाइल फ़ोन पुलिस के हवाले कर दिया.

दरअसल, झपटमारी की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई थी. जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो साफ हो गया कि दोनों लड़के सच बोल रहे थे. सीसीटीवी में दिख रहा है कि दोनों बाइक रोक कर बार-बार महिला को देख रहे हैं और उसके पास भी जाना भी चाहा लेकिन डर कर वापस आ गए.

Advertisement
Advertisement