दिल्ली में एक मेडिकल कॉलेज के निदेशक पर एक छात्रा ने रेप करने की कोशिश का आरोप लगाया है. आरोपी ने छात्रा को एडमिशन का लालच देकर इस वारदात को अंजाम दिया. छात्रा के परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में जाकर डायरेक्टर की जमकर धुनाई की. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला रोहिणी जिले के नरेला इलाके का है. मूलरूप से कश्मीर निवासी आरोपी डॉ. इकबाल महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में बतौर मेडिकल डायरेक्टर कार्यरत था. इकबाल अपने घर पर नर्सिंग की कोचिंग भी देता था. 19 वर्षीय छात्रा इकबाल से नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए कोचिंग ले रही थी.
बीते दिन, इकबाल ने छात्रा से कहा कि उसके सपने में भगवान श्रीकृष्ण आए थे. श्रीकृष्ण ने इकबाल से कहा कि इस लड़की का एडमिशन महाराजा अग्रसेन कालेज में ही करवाना है. इसके लिए चाहे कितने भी नियम तोड़ने पड़ें. जिसके बाद इकबाल ने पीड़िता को एडमिशन का लालच देकर संबंध बनाने की मांग की.
पीड़ित छात्रा आरोपी की बात समझ गई और उससे मना करने लगी. आरोप है कि छात्रा को झांसे में न आता देख इकबाल उससे जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश करने लगा. किसी तरह छात्रा उसके चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची.
घर जाते ही पीड़िता ने आपबीती अपने परिजनों को सुनाई. इस बात पर भड़के परिजन अस्पताल पहुंचे और इकबाल को पीटना शुरू कर दिया. इसके साथ ही पीड़ित परिजनों ने हॉस्पिटल परिसर में जमकर हंगामा किया. किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस फौरन अस्पताल पहुंची.
पुलिस ने आरोपी इकबाल को गिरफ्तार कर थाने भेज दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 341/354/354A के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपी इकबाल सभी आरोपों को नकारते हुए खुद को निर्दोष बता रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.