राजधानी दिल्ली में हत्या की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन अपराधी पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. जिसकी ताजा मिसाल बीती रात उस वक्त देखने को मिली, जब अज्ञात बदमाशों ने एक शख्स को सरेआम गोलियों से भून डाला. इसी दौरान वहां से गुजर रहा एक राहगीर भी बदमाशों की गोली का निशाना बन गया और उसकी मौत हो गई.
डबल मर्डर की यह वारदात दिल्ली के ज्योति नगर के पास मीत नगर इलाके की है. जहां बुधवार की रात बाइक पर सवार होकर आए हथियारबंद बदमाशों ने मीत नगर निवासी गोविंद को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग की. जिसमें गोविंद को दो गोली लगी और उसकी मौत हो गई.
इसी दौरान वहां से गुजर रहे मीत नगर निवासी आकाश को भी बदमाशों की एक गोली जा लगी. बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया. मगर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बदमाश डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और शव कब्जे में ले लिया.
पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस का मानना है कि यह मामला शायद आपसी रंजिश का भी हो सकता है. लेकिन हर पहलू से मामले की तफ्तीश की जा रही है.
पुलिस ने हत्या की इस सनसनीखेज वारदात को गैंगवार मानने से इंकार किया है. पुलिस का कहना है कि फायरिंग के दौरान बदमाशों ने एक युवक को टारगेट करके गोलियां चलाई थीं. दूसरा शख्स वहां से गुजरने की वजह से गोली का शिकार बना गया. जानकारी के मुताबिक मौके पर बदमाशों ने 10 राउंड से ज्यादा फायरिंग की थी.