दिल्ली में घर से निकली 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा अचानक गायब हो गई. वह रोज की तरह घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, मगर लौटकर घर नहीं आई. जब परिजन उसके स्कूल गए तो पता चला कि वो स्कूल गई ही नहीं. इसके बाद लड़की को तलाश किया गया, पर उसका कुछ पता नहीं चला. अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
घटना साउथ दिल्ली के महरौली इलाके की है. जहां एक स्कूल की 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा रोज दोपहर एक बजे तक स्कूल से घर पहुंच जाती थी. लेकिन 19 फरवरी को वो घर नहीं पहुंची. दो बजे तक तो घर वालों ने उसका इंतजार किया लेकिन जब वो घर नहीं आई तो तुंरत उसकी मां और नानी स्कूल पहुंच गए.
स्कूल से उन्हें पता लगा कि उनकी बच्ची तो स्कूल आई ही नहीं. ये सुनते ही मां के होश उड़ गए. दोनो तुंरत भागते हुए महरौली पुलिस स्टेशन पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने लड़की के अपहरण की आशंका जताई. पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अपहरण का केस दर्ज कर लिया.
बच्ची की नानी ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी ने उन्हें कहा था कि एक अंजाम शख्स उसका पीछा करता है. उसी के आधार पर पुलिस अब रास्ते में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि उस अंजान शख्स के बारे में कोई जानकारी मिल सके.
लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक लड़की का कोई सुराग नहीं ढूंढ पाई है. वहीं जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है, घरवालों का डर बढता जा रहा है. उनको डर है कि बच्ची का अपहरण किसी गैंग ने किया है. हालांकि अब तक घरवालों को फिरौती के लिए कोई कॉल नहीं आई है.
पुलिस ने बच्ची के तमाम दोस्तों और स्कूल के टीचर से भी पूछताछ की है, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.