दिल्ली में फुटपाथ पर अपने परिवार के साथ सो रही एक बच्ची को अगवा कर उसके साथ रेप किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है. एक कार सवार युवक उसे अगवा कर अपने साथ ले गया और उसके साथ रेप जैसी घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
यह वारदात दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारा के पास हुई. एक बच्ची अपने परिजनों के साथ फुटपाथ पर सो रही थी. तभी एक कार सवार युवक वहां आया और बच्ची को उठा कर ले गया. कुछ समय बाद जब परिजनों की आंख खुली तो उन्होंने अपनी बच्ची को आसपास ढूंढ़ना शुरु किया. बच्ची न मिलने पर उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी.
पुलिस ने सूचना मिलते ही बच्ची की तलाश शुरू कर दी. तभी पुलिस को एक गाड़ी आती दिखी, जो उन्हें देखकर रुक गई. जैसे ही पुलिसकर्मी गाड़ी की तरफ बढ़े, आरोपी गाड़ी से बच्ची को उतारकर फरार हो गया. परिजनों से मिलते ही पीड़िता ने रोते हुए सारी आपबीती सुनाई. उसने बताया की आरोपी ने उसे एक सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ गलत हरकत की.
कनॉट प्लेस थाना पुलिस ने पीड़ित बच्ची का मेडिकल कराने के लिए उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा है. पुलिस के मुताबिक मेडिकल में बलात्कार की पुष्टि हुई है. फिलहाल पीड़िता को चिल्ड्रन होम में भेज दिया गया है. पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.
अब पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ा जा सके. घटना के बाद से बच्ची काफी सहमी हुई है.