दिल्ली की एक मंडी में दो बदमाशों ने एक शख्स को गोली मारकर 10 लाख रुपये लूट लिए. पीड़ित शख्स मंडी के एक आढ़ती के यहां काम करता है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
मामला दिल्ली की आजादपुर मंडी का है. बीते दिन, गोली चलने की आवाज से मंडी में हड़कंप मच गया. दरअसल 25 वर्षीय अनिल मंडी के ही एक आढ़ती के यहां कई सालों से नौकरी करता है. घटना के समय आढ़ती ने अनिल से उसकी गाड़ी में रखे बैग को लाने के लिए कहा था.
उस बैग में लगभग 10 लाख रुपये मौजूद थे. अनिल अपने मालिक की वैगनआर गाड़ी के पास पहुंचा. अनिल ने जैसे ही बैग बाहर निकाला मौका तलाश रहे बाइक सवार दो बदमाश उसके सामने आ गए.
जिसके बाद एक बदमाश ने अनिल को गोली मार दी, जबकि दूसरे बदमाश ने उससे रुपयों से भरा बैग छीन लिया. इस वारदात को अंजाम देते ही दोनों बदमाश फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई घटना से पूरी मंडी में हड़कंप मच गया.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने अनिल को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने की वजह से उसे फोर्टिस अस्पताल में रेफर कर दिया गया. गोली अनिल के पेट में लगी है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस के मुताबिक, इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस वारदात को देखकर लगता है कि लुटेरों को पहले से ही पैसे के बारे में जानकारी थी. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. अब आरोपियों की तलाश की जा रही है.