scorecardresearch
 

दिल्ली: घर के बाहर बैठे शख्स को बेखौफ बदमाशों ने मार दी गोली

दिल्ली में तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक शख्स को दिनदहाड़े गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. घटना के वक्त पीड़ित अपने घर के बाहर बैठकर दोस्तों से बात कर रहा था. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Advertisement
X
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

Advertisement

दिल्ली में तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक शख्स को दिनदहाड़े गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. घटना के वक्त पीड़ित अपने घर के बाहर बैठकर दोस्तों से बात कर रहा था. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

मामला दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके का है. बीती शाम 8 बजे ए ब्लॉक निवासी राकेश अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर बैठकर बातें कर रहा था. अचानक तीन नकाबपोश बदमाश आए और राकेश को गोली मारकर फरार हो गए.

गनीमत रही कि गोली राकेश के हाथ में लगी. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया.

मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ में राकेश के परिजनों ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. वहीं, खुलेआम इस तरह की घटना से इलाके के लोग दहशत में है. फिलहाल राकेश के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement