दिल्ली में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चले हैं कि उन्होंने एक ही दुकान में 9 महीने के अंदर दूसरी बार चोरी कर ली. दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक मोबाइल शोरूम से चोरों ने 9 महीने में दूसरी बार चोरी की. इस बार शोरूम से चोर 15 लाख रुपये मूल्य के मोबाइल लेकर फरार हो गए.
शोरूम मालिक अभिषेक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि पिछली बार चोर छत के रास्ते से शोरूम में दाखिल हुए थे, वहीं इस बार पीछे का दरवाजा तोड़कर चोरी की गई है.
जानकारी के मुताबिक, शोरूम के मालिक अभिषेक अपने परिवार के साथ शोरूम से कुछ ही दूर घोंडा में रहते हैं. भजनपुरा में उनका मोबाइल का शोरूम है. शनिवार रात करीब 10.30 बजे वह शोरूम बंद कर घर चले गए. रविवार की सुबह करीब 8.0 बजे उन्हें इलाके के लोगों ने फोन कर बताया कि शोरूम के पीछे की दीवार टूटी हुई है.
वह तुरंत अपने शोरूम पहुंचे और शोरूम के अंदर गए तो पाया कि सारा सामान बिखरा पड़ा था और कीमती फोन गायब थे. उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. पीड़ित ने हिसाब लगाया तो पता चला कि चोरों ने करीब 15 लाख रुपये के फोन पर हाथ साफ किया है.
पीड़ित ने बताया कि शोरूम के पीछे की चहारदिवारी गिरी हुई है. चोरों ने प्लॉट में घुसकर शोरूम की पीछे की दीवार तोड़ दी थी. अंदर घुसते ही चोरों ने सीसीटीवी भी बंद कर दिया . स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि इलाके में पुलिस बिल्कुल गश्त नहीं लगाती और इस तरह के वारदात रोकने में पूरी तरह विफल है.
मोबाइल शोरूम में दूसरी बार चोरी होने से आस-पास दुकानदारों में भी पुलिस के खिलाफ रोष देखने को मिला. उनका आरोप है कि पुलिस चोरों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है और न ही पुलिस रात के समय गश्त करती है.