scorecardresearch
 

दिल्लीः प्रॉपर्टी के विवाद में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या

राजधानी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में बीती रात संपत्ति विवाद के चलते एक ही परिवार की 3 लोग मारे गए. जबकि और एक शख्स घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक दो भाइयों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर काफी समय से तनातनी चल रही थी. जिसने बीती रात खूनी रूप ले लिया.

Advertisement
X
ट्रिपल मर्डर के इस मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है
ट्रिपल मर्डर के इस मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है

Advertisement

राजधानी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में बीती रात संपत्ति विवाद के चलते एक ही परिवार की 3 लोग मारे गए. जबकि और एक शख्स घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक दो भाइयों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर काफी समय से तनातनी चल रही थी. जिसने बीती रात खूनी रूप ले लिया.

दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके का D13 A/19 वो मकान है, जहां बीती रात ऐसी खूनी वारदात हुई, जिसने इलाके के लोगों को सन्न कर दिया. दरअसल उस मकान में बड़े बिजनेसमैन गुरमीत और जसपाल नाम के दो भाई रहते थे. उन दोनों के बीच पिता की मौत के बाद से ही प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. इसी वजह से अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता था.

पुलिस के मुताबिक बीती रात दोनों भाइयों की पार्किंग को लेकर कहासुनी हो गई. फिर झगड़ा शुरू हो गया. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि जसपाल ने गुरमीत पर धारदार हथियार से कई वार कर दिए. जिसके चलते गुरमीत घायल होकर जमीन पर गिर गया. गुरमीत के साथ उसका बेटा भी घायल हो गया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक गुरमीत के पास दो पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड थे, जिन्होंने जसपाल और जसपाल को बचाने आई उसकी पत्नी स्वीटी पर गोलियां चला दी. जिसकी वजह से दोनों की मौत हो गयी. यही नहीं अपनी जान बचाने के लिए जसपाल काफी दूर तक भागा भी लेकिन वो बच न सका.

आसपास के लोगों ने बताया कि जसपाल और गुरमीत 3 भाई थे. जिनमें से एक भाई किसी ओर जगह रहता था. जबकि जसपाल औऱ गुरमीत का परिवार एक ही घर में रहता था. दोनों ही भाई बड़े बिजनेसमैन थे. एक प्रॉपर्टी का काम करता था तो दूसरा रेस्टोरेंट का मालिक था.

बहरहाल पुलिस ने वारदात की जगह पर लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. साथ ही फरार चल रहे गुरमीत के प्राइवेट पीएसओ की तलाश की जा रही है.

पुलिस को पता चला कि जसपाल और गुरमीत के पिता हरनाम सिंह की मौत 6 साल पहले हुई थी. इसके बाद से ही दोनों भाइयों में प्रोपटी को लेकर विवाद था. दोनों में पहले भी झगड़े होते रहते थे. इस झगड़े में जसपाल, उसकी पत्नी प्रभजोत उर्फ स्वीटी और गुरमीत तीनों मारे गए. जबकि गुरमीत का बेटा गुरनूर भी कटार लगने से घायल हो गया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement