राजधानी दिल्ली में पुलिस वाहनों की तेज रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए तमाम कोशिशें कर रही हो, लेकिन न तो वाहनों की तेज रफ्तार थम रही है और न ही इन तेज रफ्तार वाहनों से होने वाले दुर्घटनाओं का सिलसिला. गुरुवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जब दिल्ली के पॉश इलाकों में से एक मोती बाग में देर रात खाना खाने के बाद सर्विस रोड पर टहलने निकले एक दंपति को एक तेज रफ्तार Honda City कार ने पीछे से टक्कर मार दी.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दंपति रात में सर्विस लेन में टहल रहा था कि पीछे से ये होंडा सिटी कार अनियंत्रित होकर आई और जोरदार टक्कर मार दी. आरोपी मौके पर ही अपनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार छोड़कर फरार हो गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों 32 वर्षीय विक्की और 30 वर्षीया पूजा को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
इस बीच दुर्घटना की सूचना मिलने पर अलर्ट हुई सरोजिनी नगर थाने की पुलिस ने आरोपी को Honda City कार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि वे अभी इस बात की जांच कर रहे हैं कि आरोपी ने दुर्घटना के समय शराब पी हुई थी या नहीं. आरोपी की पहचान सरोजिनी निवासी अर्जुन के रूप में की गई है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी को जब गिरफ्तार किया गया, उस समय भी वह नशे की हालत में था. वहीं दुर्घटना में घायल हुआ दंपति एम्स ट्रॉमा सेंटर में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. घायल विक्की दिल्ली नगर निगम में सेवारत हैं.